---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Stuntman Raju Last Action Video: स्टंटमैन राजू की जान लेने वाले एक्शन सीन का वीडियो आया सामने, फिल्म के सेट पर मातम

फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू के स्टंट का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजू की कार तेज रफ्तार से भागती नजर आ रही हैं। इसके बाद वो हवा में गोते खाती जमीन पर आ गिरती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 14, 2025 14:23
Stuntman Raju Last Action Video
स्टंट आर्टिस्ट राजू का आखिरी वीडियो। image credit- social media

फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। राजू के निधन से साउथ सिनेमा को तगड़ा झटका लगा है। फिल्मों में खतरनाक स्टंट के लिए राजू को जाना जाता था। इस बीच अब फिल्म के सेट से राजू का एक्शन सीन करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राजू के साथ जो हादसा हुआ वो कितना खतरनाक था। इंटरनेट पर इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है।

राजू के स्टंट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Bhala Media नाम के एक पेज ने राजू के स्टंट वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सेट पर तमाम लोग मौजूद हैं। एक गाड़ी शूट करते हुए आगे जा रही है और पीछे राजू की कार तेज स्पीड़ में आ रही है। जैसे ही कार तेज होती है, तो हवा में कलाबाजियां खाकर धड़ाम से जमीन पर आ गिरती हैं।

---विज्ञापन---

मौके पर हुई राजू की मौत

पहले सबको लगता है कि कुछ नहीं हुआ और सब ठीक है और सबका ध्यान स्टंट को शूट करने पर होता है, लेकिन चंद सेकंड बाद ही सेट पर हडकंप मच जाता है। सभी राजू की कार की ओर भागने लगते हैं और कार के पास जाते हैं। वहीं, अब मौत का ये लाइव मीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस हादसे में राजू की मौके पर ही मौत भी हो गई।

अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट थे राजू

इसके अलावा अगर राजू के बारे में बात करें तो वो एक अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट थे। राजू ने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में बेहद खतरनाक स्टंट किए हैं और बिना किसी डर के हमेशा सफलता हासिल की है। राजू ने सालों तक फिल्मों में स्टंट करके अपने टैलेंट को दिखाया है और खूब तारीफ हासिल की है, लेकिन इस बार राजू की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और जिन स्टंट से उनकी पहचान थी, उसी की वजह से वो जिंदगी से हाथ धो बैठे।

यह भी पढ़ें- क्या समय से फ्लैट का किराया नहीं भर रही थीं Humaira Asghar Ali? मकान मालिक ने बताया सच

First published on: Jul 14, 2025 02:23 PM

संबंधित खबरें