---विज्ञापन---

Throwback: जब SS Rajamouli ने की थी ऋतिक रोशन पर विवादित टिप्पणी, 16 साल बाद मानी गलती

SS Rajamouli Throwback Video Viral: प्रभास को जोकर बताने के बाद से अरशद वारसी कंट्रोवर्सी में घिर गए हैं। इस बीच उनके फैंस एसएस राजामौली का पुराना वीडियो ढूंढ लाए हैं, जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन को लेकर कमेंट किया था।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 21, 2024 14:25
Share :

SS Rajamouli Throwback Video Viral: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी के एक बयान ने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री को दो ग्रुप में बांट दिया है। जब से उन्होंने साउथ सुपरस्टार प्रभास को ‘जोकर’ बताते हुए उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की आलोचना की है, लोग अरशद वारसी की जमकर क्लास लगा रहे हैं। बीते दिनों सुधीर बाबू ने भी बॉलीवुड एक्टर के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। इस बीच अरशद वारसी के फैंस एक पुराना वीडियो ढूंढ लाए हैं। ये वीडियो साउथ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली का है, जिसमें वो ऋतिक रोशन पर टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। ये वीडियो उस वक्त का है, जब राजामौली तेलुगु फिल्म ‘बिल्ला’ का प्रमोशन कर रहे थे। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

क्या बोले थे एसएस राजामौली?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एसएस राजामौली 2009 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘बिल्ला’ को लेकर बातचीत कर रहे थे। ये फिल्म ‘डॉन’ की तेलुगु रीमेक थी, जिसमें प्रभास डबल रोल में थे। उस वक्त बातों ही बातों में उन्होंने ऋतिक रोशन की तुलना प्रभास से कर दी थी। राजामौली ने कहा था कि प्रभास के सामने ऋतिक रोशन कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा था, ‘दो साल पहले धूम 2 रिलीज हुई तब मैं सोचता था कि सिर्फ बॉलीवुड ही इस क्वालिटी की फिल्में कैसे बना लेता है? क्या हमारे पास ऋतिक रोशन जैसे एक्टर्स नहीं हैं? मैंने सिर्फ ‘बिल्ला’ के गाने, ट्रेलर और पोस्टर देखा और अब मैं कह सकता हूं कि प्रभास के सामने ऋतिक रोशन कुछ भी नहीं हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम कंटेस्टेंट की प्रेग्नेंसी पर बड़ा खुलासा, 6 साल से बच्चे को तरस रहा था कपल

16 साल बाद मानी थी गलती

राजामौली ने वीडियो में आगे कहा था कि ‘मैं मेहर रमेश को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि वो हमें बॉलीवुड और इंग्लिश फिल्मों के बराबर ले आए हैं।’ उनका यह वीडियो उस वक्त रेडिट पर काफी वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद ऋतिक रोशन के फैंस नाराज हो गए थे। हालांकि 16 साल बाद एसएस राजामौली ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका इरादा ऋतिक रोशन को नीचा दिखाना नहीं था। उन्होंने कहा था कि उनके शब्दों के चुनाव सही नहीं थे, इसलिए मैं अपनी गलती को स्वीकार करता हूं।

"Hrithik is nothing infront of prabhas" – SS Rajamouli director of RRR seen saying at Billa telugu film event
byu/BinaryReader inBollyBlindsNGossip

अरशद वारसी ने क्या कहा?

एसएस राजामौली का यह थ्रोबैक वीडियो नेटिजन्स उस वक्त ढूंढ लाए हैं, जब एक्टर अरशद वारसी ने प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की आलोचना की। साथ ही प्रभास को जोकर करार दिया। दरअसल, अनफिल्टर्ड विद समदीश के पॉडकास्ट में अरशद वारसी ने प्रभास की फिल्म पर अपने विचार व्यक्त किए थे। उन्होंने कहा था कि ‘प्रभास, मैं रियल में दुखी हुआ कि वो क्यों था। वो एक जोकर की तरह था। क्यों? मैं मैड एक्स देखना चाहता हूं। मैं वहा मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। मुझे क्यों समझ नहीं आता कि वो लोग ऐसी चीजें क्यों करते हैं।’

सोशल मीडिया पर अरशद वारसी का यह बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसपर प्रभास के फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अरशद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Aug 21, 2024 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें