---विज्ञापन---

Srishty Rode को अचानक क्या हुआ? अस्पताल से शेयर की तस्वीरें, अब कैसी तबीयत?

Srishty Rode Share Health Update: एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को चौंका दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 27, 2024 07:11
Share :
srishty rode shares her health update after recovers from pneumonia
Srishty Rode Health Update. File Photo

Srishty Rode Share Health Update: टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े को भला कौन नहीं जानता? कई टीवी शोज और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं सृष्टि ने हाल ही में अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ पर एक चौंकाने वाला अपडेट शेयर करते हुए बताया कि वह ट्रैवलिंग पर थीं तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह इतनी गंभीर स्थिति में पहुंच गईं कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। हालांकि अब सृष्टि ठीक हो रही हैं। आइए जानते हैं कि अब उनकी तबीयत कैसी है?

एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

सृष्टि रोड़े ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ तस्वीर में उनके चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है, जबकि कुछ अन्य मशीन उनकी बॉडी से चिपकी हुई देखी जा सकती है। उनकी हालत बेहद ही गंभीर लग रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नेशनल एथलीट रह चुकी हसीना कौन? जो बनेगी Anupamaa की ‘राही’, शो में एंट्री पक्की

ऑक्सीजन लेवल गिर गया

एक्ट्रेस ने बताया कि वह निमोनिया का शिकार हो गई थीं। इससे ठीक होने के बाद  उन्होंने लिखा, ‘मेरा ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया…’ सृष्टि ने आगे लिखा, ‘मैं आपके साथ कुछ रियल शेयर करना चाहती थी। मैं यूरोप की शानदार जर्नी के कुछ पलों को शेयर कर रही हूं लेकिन कहानी का एक हिस्सा ऐसा है, जिसे मैंने शेयर नहीं किया। कुछ बहुत मश्किल।’

---विज्ञापन---

सृष्टि रोड़े ने आगे लिखा, ‘एम्स्टर्डम में रहते हुए मुझे निमोनिया हो गया जिससे मैं गंभीर बीमार पड़ गई। मेरा ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया और मैं अस्पताल में थी, मैं बहुत स्ट्रगल कर रही थी, डर था कि क्या मैं घर पहुंच पाऊंगी। मेरी हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि घर पहुंचने से पहले मेरा वीजा एक्सपायर हो गया। हालांकि अब मैं मुंबई आ गई हूं लेकिन रिकवरी मोड पर हूं।’

एक्ट्रेस ने फैंस का किया धन्यवाद

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि फिलहाल वही ठीक हैं लेकिन कमजोर हैं। वह ठीक होने की कोशिश कर रही हैं। सृष्टि ने उन सभी का धन्यवाद किया जो उनके सोशल मीडिया से दूर रहने के बावजूद उन्हें संपर्क कर रहे थे। सृष्टि ने लिखा, ‘मैं आप सभी की बेहद आभारी हूं, और जल्द ही मजबूत होकर वापस आऊंगी।’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 27, 2024 07:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें