---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

चंद मिनटों के लिए 10 करोड़ तक चार्ज करता है ये सुपरस्टार? नेटवर्थ इतनी कि लग जाए नोटों का ढेर

Salman Khan: बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनके पास बेशुमार दौलत है। फिल्मों के अलावा भी इन सितारों के पास कमाई के कई सोर्स हैं। आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बता रहे हैं, जो चंद मिनटों के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Dec 27, 2024 22:30
Salman Khan
Salman Khan

Salman Khan: बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं, जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ या इससे भी ज्यादा फीस लेते हैं। कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जो चंद मिनटों के लिए ही करोड़ों वसूल कर लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताने वाले हैं, जो चंद मिनटों के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये स्टार कौन हैं, जो इतनी मोटी कमाई करते हैं, तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

सलमान खान का बर्थडे

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं। आज 27 दिसंबर को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का बर्थडे है। अब भाईजान का बर्थडे है, तो उनको लेकर खूब चर्चा तो होगी ही। अब अगर सलमान खान की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म दी है और खूब कमाई की है। इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि सलमान खान आलीशान जिंदगी जीना पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी वो जमीन से जुड़े हुए हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

चंद मिनट के लेते हैं करोड़ों

खबरों की मानें तो सलमान खान को लेकर कहा जाता है कि वो चंद मिनट का ऐड करने के लिए 10 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज करते हैं। अब सलमान खान इतने बड़े सुपरस्टार हैं, तो जाहिर है कि उनकी फीस इतनी मोटी होगा, लेकिन इसको लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं है। सलमान खान के पास करोड़ों की दौलत है और रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास 2900 करोड़ की नेटवर्थ है।

फिल्मों से भी करते हैं मोटी कमाई

ना सिर्फ फिल्मों के जरिए बल्कि सलमान खान के पास कमाई के कई और भी सोर्स हैं। इतना ही नहीं बल्कि अगर सलमान की फिल्मों की फीस की बात करें तो कहा जाता है कि सलमान खान एक फीस को करने के लिए मोटी रकम लेते हैं, जिसमें उनकी फीस 100 से 120 करोड़ तक है। इतना ही नहीं बल्कि एक्टर के पास फिल्म के प्रोफिट का भी 50 से 70 प्रतिशत हिस्सा होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

लग्जरी कार कलेक्शन

बता दें कि ना सिर्फ इंडिया बल्कि इंडिया के बाहर भी सलमान खान की प्रोपर्टी है। मुंबई के अलावा सलमान खान के पास दुबई में भी बंगले हैं। पनवेल में भी सलमान खान का 100 करोड़ का फॉर्महाउस है। वहीं, अगर भाईजान के कार कलेक्शन की बात करें तो सलमान के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार हैं। सलमान के कार कलेक्शन में बुलेटप्रूफ निसान पैट्रोल एयूवी, Lexus LX, रेंज रोवर SV LWB 3.0, BMW X6, टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 SUV सहित कई गाड़िया शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan के बदले तेवर, 20-30 नहीं अगली फिल्म के लिए चार्ज किए कितने करोड़?

First published on: Dec 27, 2024 10:30 PM

संबंधित खबरें