---विज्ञापन---

प्रेग्नेंसी के बाद सदमे में क्यों थीं Sonam Kapoor? एक्ट्रेस बोलीं- मुझे डेढ़ साल…

Sonam Kapoor: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में अपना प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस शेयर किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो सदमे में थी। डिलीवरी के बाद आखिरी ऐसा क्या हुआ, जिससे सोनम कपूर को सदमा लगा? आइए जानते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 27, 2024 21:13
Share :
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor, image credit- Google

Sonam Kapoor: बी-टाउन की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जो अपना प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस साझा कर चुकी हैं। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का नाम भी शामिल हो गया है। जी हां, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की और बताया कि उस दौरान और उसके बाद उन्हें किन चीजों का सामना करना पड़ा। आइए आपको बताते हैं कि सोनम ने क्या कहा?

प्रेग्नेंसी के बाद सदमे में थी सोनम कपूर

दरअसल, हाल ही में सोनम कपूर ने एक पॉडकास्ट में अपने प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस पर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि डिलीवरी के बाद उनका वजन बहुत बढ़ गया था और इससे उन्हें सदमा लगा था। सोनम ने कहा कि वायु को जन्म देने के बाद मेरा वजन 32 किलो बढ़ गया। हालांकि मैंने वजन कम करने में कोई जल्दबाजी नहीं की और बेहद शांति से इसके साथ तालमेल बिठाया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बहुत कुछ बदल जाता है

सोनम ने आगे कहा कि मैं इससे बहुत परेशान हो गई थी, लेकिन जब आपके बच्चे का जन्म होता है, तो आप सब भूल जाते हैं। फिर आपका ध्यान एक्सरसाइज, खान-पान इन सब पर नहीं जाता है। सोनम ने कहा कि इस सबको ठीक करने में मुझे डेढ़ साल लग गया। मैंने धीरे-धीरे इस पर कंट्रोल पाया। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद आपकी लाइफ में सब कुछ बदल जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja)

2022 में हुआ था सोनम के बेटे का जन्म

इसमें आपका पति के साथ रिश्ता और बाकी सारी चीजें भी शामिल हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि आप अपनी बॉडी के बारे में एक जैसा बिल्कुल महसूस नहीं कर पाते। सोनम ने आगे कहा कि मैं जैसी भी हूं, मैंने वैसे ही खुद का स्वीकार किया है और मुझे लगता है कि इसकी जरूरत है। बता दें कि सोनम कपूर ने साल 2022 में अपने बेटे वायु का वेलकम किया था। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं। फैंस भी मां-बेटे की इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटाते हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan से पंगा लेना Anmol Bishnoi को पड़ा भारी! Lawrence Bishnoi तक जाएगी ‘मकोका’ की आंच

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 27, 2024 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें