Sonakshi Sinha New House: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपनी वेब सीरीज दहाड़ से ओटीटी डेब्यू किया है। इसको लेकर एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां भी बटोरी।
वहीं, अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और अपने फैंस को अपडेट करने के लिए पोस्ट करती रहती है। इस बीच अब सोनाक्षी ने बीते दिने यानी मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनके नए घर की झलक नजर आ रही है।
सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई में खरीदा नया घर
दरअसल, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है, जिसकी फोटोज को अभिनेत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं, एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर छा गई है। साथ ही इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि सोनाक्षी जल्द ही इस सी-फेसिंग फ्लैट में रहने की तैयारी कर रही है।
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ये कैप्शन
एक्ट्रेस ने हर फोटो में अलग पोज दिया है। इसके साथ ही सोनाक्षी ने इन्हें शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘बहुत मुश्किल, पौधों और बर्तनों और रोशनी और गद्दे और प्लेटों और कुशन और कुर्सियों और टेबल, कांटे और चम्मच, सिंक और डिब्बे के साथ सिर घूम रहा है, एक घर बनाना आसान नहीं है।’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज
एक्ट्रेस ने जैसे ही इन तस्वीरों को शेयर किया तो ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। वहीं, फैंस भी इस पर अपनी प्रतिक्रियांए दे रहे हैं। इसके साथ ही अगर एक्ट्रेस की सीरीज की बात करें तो सोनाक्षी ने ओटीटी पर धमाल मचा रखा है।
सोनाक्षी वर्कफ्रंट
वहीं, अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी वेब सीरीज ‘दहाड़’ के बाद फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। वहीं, फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।