सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कम्यूनिटी से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया है। फेमस इन्फ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन हो गया है। 26 अप्रैल को अपने जन्मदिन से दो दिन पहले 24 साल की उम्र में मीशा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की पुष्टि उनके परिवार की ओर से एक पोस्ट शेयर करते हुए की है। इस दुखद खबर के आते ही फैंस को तगड़ा झटका लगा है। वह सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
परिवार ने शेयर किया पोस्ट
बता दें कि मीशा अग्रवाल के निधन की जानकारी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए दी गई है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘हम बहुत दुखद मन के साथ मीशा अग्रवाल के निधन की खबर को आपने साथ साझा कर रहे हैं। आपने उन्हें और उनके काम को जो प्यार और सपोर्ट दिया उसके लिए आपका आभार है। हम अभी भी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया अपने विचारों में उन्हें रखें और उनकी आत्मा को अपने दिलों में संजोए रखें।’
यह भी पढ़ें: अगली छुट्टी कश्मीर में होनी चाहिए..’ Suniel Shetty ने भारतीयों से की एकजुटता की अपील
फैंस दे रहे श्रद्धांजलि
बता दें कि पहले जब मीशा अग्रवाल के इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर की गई तो उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा है। लोगों को लग रहा है कि ये कोई शरारत हो सकती है। वहीं कुछ उनके निधन की खबर से शॉक्ड हो गए हैं। वह सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं वाकई उम्मीद करता हूं कि यह सच नहीं है, वह बहुत सुंदर और प्रतिभाशाली लड़की थी। उसका दर्द अकल्पनीय होगा, उसके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं सच में बहुत दुखी हूं, वह बहुत खुशमिजाज थी। मुझे उसकी बहुत याद आएगी। शांति प्रिय हम तुम्हें बहुत याद करेंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या ये सच है? मैं तो पूरी तरह हैरान हूं!!’
मौत का कारण नहीं आया सामने
बता दें कि मीशा अग्रवाल की मौत की जानकारी तो सामने आ गई है लेकिन उनकी मौत की वजह क्या थी? इसके बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। इस कारण उनके फैंस के बीच इस खबर को लेकर भ्रम और ज्यादा बढ़ गया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मीशा का 26 अप्रैल को जन्मदिन था। लोग सोच रहे हैं कि कहीं ये कोई शरारत या बर्थडे थीम पर बेस्ड कोई शरारत तो नहीं है? बता दें कि मीशा अग्रवाल के इंस्टाग्राम पर 300,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।