---विज्ञापन---

Sky Force BO Collection: Sky Force को मिला वीकेंड का फायदा, जानें दूसरे दिन की कमाई?

Sky Force BO Collection: अक्षय कुमार, सारा अली खान और वीर पहारिया की देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 25, 2025 23:12
Share :
Sky Force
Sky Force

Sky Force BO Collection: स्काई फोर्स को 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। अब फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की डिटेल आ गई है। बता दें कि Sky Force वीकेंड का फायदा मिला और दूसरे दिन का कलेक्शन 21 करोड़ रुपये है। अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर स्टारर फिल्म स्काई फोर्स ने पहले दिन शानदार परफॉर्मेंस के साथ एंट्री की थी।

पहले दिन फिल्म ने कमाए 12 करोड़

बता दें कि इस फिल्म को रिपब्लिक डे वाले वीकेंड के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ये फिल्म देशभक्ति की भावना से भरी हुई है। ये एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 के युद्ध के दौरान सरगोधा एयरबेस पर हुए हमले पर आधारित है। इस फिल्म को दिनेश विजय और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की ओपनिंग डे नेट कमाई 12.25 करोड़ रही।

---विज्ञापन---

दूसरे दिन का कलेक्शन

वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया और 21 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के दूसरे दिन की ओक्यूपेंसी की बात करें तो 2D वर्जन के लिए सुबह के शो में 23.52%, दोपहर के शो में 33.34% और शाम के शो में 39.23% बैठने की क्षमता रही। एक्यूरेट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन कुल 21 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद फिल्म का पूरा कलेक्शन 33.25 करोड़ रुपये हो गया है।

---विज्ञापन---

वीर पहाड़िया को मिली सराहना

इस फिल्म में वीर पहाड़िया को काफी सराहना मिल रही है, जबकि ये उनकी पहली फिल्म है। उनकी एक्टिंग ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है। बता दें कि वीर का करैक्टर एक गंभीर किरदार है, जो अज्जमदा बॉपैया देवैया पर आधारित है। वहीं अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म का हिस्सा होने पर खुद को भाग्यशाली बताया है।

यह भी पढ़ें – Padma Awards 2025: अरिजीत सिंह, नंदमुरी बालकृष्ण… सिनेमा जगत के सितारों को मिला देश का सर्वोच्च सम्मान

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 25, 2025 11:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें