---विज्ञापन---

मशहूर सिंगर के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी, रोते हुए बोली- मुझे धमकाया गया और…

Singer Bebe Rexha Discrimination Incident: मशहूर सिंगर बेबे रेक्सा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनके साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई और उन्हें धमकाया गया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 18, 2024 07:39
Share :
Singer Bebe Rexha
Singer Bebe Rexha.

Singer Bebe Rexha Discrimination Incident: मशहूर अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर बेबे रेक्सा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। सिंगर को म्यूनिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परेशान करने वाला एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें बताया कि एयरपोर्ट पर उनके साथ बदसलूकी की गई है। रेक्सा ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा एजेंट से अल्बानियाई भाषा में बात की थी जिसके चलते उन्हें धमकी दी गई और उन्हें भेदभाव का शिकार होना पड़ा। इस घटना से उन्हें बड़ा आघात पहुंचा है। रेक्सा ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया कि उन्होंने लुफ्थांसा एयरलाइन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

सिंगर ने रोते हुए सुनाई आपबीती

सिंगर बेबे रेक्सा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ‘@lufthansa मुझे म्यूनिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर धमकी दी गई है क्योंकि मैंने सुरक्षा एजेंट से अल्बानियाई भाषा में बात की। मुझे लगा था कि वो अल्बानियाई है। मैंने उससे पूछा था कि मुझे अपना टिकट कहां से मिलेगा इसपर वो भड़क गया और मुझे धमकाते हुए फ्लाइट से ट्रैवल करने के लिए मना किया गया जिससे मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।’ सिंगर ने बताया कि ‘ये घृणा अपराध है क्योंकि मैं एक अल्बानियाई हूं। उसने मुझे मेंटली टॉर्चर किया है।’

---विज्ञापन---

रेक्सा ने आगे एयरलाइन की आलोचना करते हुए कहा कि ‘मेरे साथ जो हुआ उस पर वहां किसी महिला ने साथ नहीं दिया। बाद में मुझे पता चला कि वो एजेंट अधिकारी एटीएसजी के लिए काम करता है, जो एयरलाइन की ओर से दिए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स कंट्रोल हेल्प देने वाली एक कंपनी है। मैंने कोशिश की उस एजेंट का नाम जानने की लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली।’

Bebe

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: वीकेंड पर ‘स्त्री 2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ की कमाई?

घटना की जांच जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना म्यूनिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बताई जाती है। वहीं ब्रुकलिन में जन्मी सिंगर बेबे रॉक्स अल्बानियाई भाषा बोलती हैं। दरअसल, सिंगर के पिता डेबर यानी उत्तरी मैसेडोनिया के रहने वाले हैं, जहां लोग मैसेडोनियन और अल्बानियाई बोलते हैं। उधर, घटना की जानकारी सामने आने के बाद लुफ्थांसा के प्रवक्ता का कहना है कि वो सिंगर बेबे रेक्सा से संपर्क में हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि एयरलाइन दुनियाभर के लोगों को जोड़ने के लिए समान व्यवहार करती है। अगर सिंगर के साथ बुरा बर्ताव हुआ है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सोशल मीडिया यूजर्स आए सपोर्ट में

उधर, बेबे रॉक्स का इमोशनल वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘बेबे रेक्सा के साथ हमेशा गलत व्यवहार किया जाता है। वो अनादर के लिए नहीं बनी हैं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा उनका सम्मान करना चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बेबे किसी को परेशान नहीं करती हैं। उनके साथ गलत करना बंद करो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान! इस राष्ट्रीय खजाने की रक्षा करो। उसके साथ गलत मत करो।’ इस तरह से यूजर्स सिंगर के सपोर्ट में उतर आए हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Aug 18, 2024 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें