सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक फिल्म को लेकर बातें हो रही हैं। इस बीच अब इस फिल्म का नया गाना ‘हम आपके बिना’ रिलीज हो गया है। ‘हम आपके बिना’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं, अब इस पर यूजर्स का क्या कहना है? आइए जानते हैं…
‘हम आपके बिना’ गाना रिलीज
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के नए गाने ‘हम आपके बिना’ को Zee Music Company ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। साथ ही सलमान खान ने इसको लेकर एक पोस्ट भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म ‘सिकंदर’ के नए गाने ‘हम आपके बिना’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
यूजर्स ने क्या कहा?
वहीं, अगर इस गाने पर यूजर्स की बात करें तो लोगों ने इस गाने पर पॉजिटिव रिव्यू दिया है। एक यूजर ने इस गाने पर कमेंट करते हुए लिखा कि सलमान खान और अरिजीत सिंह मतलब रोंगटे खड़े करने वाला। दूसरे यूजर ने लिखा कि सलमान और अरिजीत की वाइब आग लगाने वाली। तीसरे यूजर ने लिखा कि पहला प्यार दिलाने वाला गाना है ये। चौथे यूजर ने लिखा कि शायद ये फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Hum Aapke Bina
कब रिलीज होगी फिल्म?
एक और यूजर ने कहा कि अरिजीत सिंह हमेशा फील कराते हैं कि हम रिलेशनशिप में हैं, चाहे आप सिंगल भी हो। एक और यूजर ने कहा कि सलमान खान, अरिजीत सिंह और रश्मिका मंदाना कमाल का काम है। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने इस गाने पर किए हैं। कुल मिलाकर लोगों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है। वहीं, अगर सलमान खान की इस फिल्म की बात करें तो ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- गोविंद सर कहां हैं? पैप्स के सवाल पर सुनीता अहूजा का रिएक्शन वायरल