Sikandar Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले और दूसरे दिन की कमाई को अगर साइड में रख दिया जाए तो तीसरे दिन से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके बावजूद सलमान की ‘सिकंदर’ ने इस साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘सिकंदर’ ने अपनी रिलीज के सिर्फ 5 दिन के अंदर ही विदेशों में ‘छावा’ से 40% से ज्यादा कमाई की है। आइए जानते हैं कि फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हुआ है?
सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ए आर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भले ही अपना दम नहीं दिखा पा रही हो लेकिन सलमान खान के स्टारडम की बदौलत इस फिल्म ने रिलीज के 5 दिन के अंदर ही 90.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 94 करोड़ रुपये हो गई है। इस वीकेंड उम्मीद की जा रही है कि ‘सिकंदर’ 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ले जाएगी। जाहिर है कि ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने कहा था कि फिल्म जैसी भी हो कम से कम 100 करोड़ रुपये तो कमा ही लेती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Friday OTT Release: नेटफ्लिक्स से जियो हॉटस्टार तक रिलीज हुईं 5 फिल्में-सीरीज, देखें लिस्ट
सिकंदर का विदेशों में ग्रॉस कलेक्शन
फिल्म ‘सिकंदर’ सलमान खान के करियर की 18वीं फिल्म बनने जा रही है, जो देश में 100 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के लिए तैयार है। वहीं विदेशों में ये फिल्म झंडे गाड़ रही है। इसी के जरिए ‘सिकंदर’ ने विक्की कौशल की ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने सिर्फ 5 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड 149.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें देश में 107.25 करोड़ और विदेशों में 42.00 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन है।
छावा का तोड़ दिया रिकॉर्ड
उधर, मेकर्स की ओर से जारी किए गए ‘सिकंदर’ के आंकड़ों के मुताबिक इसने रिलीज के 5 दिन के अंदर 169.78 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। वहीं विक्की कौशल की ‘छावा’ ने रिलीज के 5 दिन के अंदर विदेशों में 30.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। ऐसे में देखा जाए तो ‘सिकंदर’ के लिए Sacnilk की तरफ से जारी आंकड़ें और मेकर्स की तरफ से जारी आंकड़े दोनों ही फिल्म ‘छावा’ से आगे हैं।