मुंबई: गणेश उत्सव के साथ ही त्योहारों के आने की दस्तक भी मिल जाती है। ऐसे में अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश उत्सव का समापन हुआ और सभी ने मिलकर बप्पा को विदाई दी। ऐसे में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गणपति विसर्जन समारोह से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो अपने दोस्तों और परिवार के साथ डांस करते हुए देखे जा सकते हैं।
सिद्धांत हर साल अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में अपने बिल्डिंग के दोस्तों के साथ गणपति विसर्जन (Siddhant Chaturvedi Ganpati Visarjan Video) मनाते हैं। उन्होंने पोस्ट को साझा करते हुए संस्कृत में एक सुंदर कैप्शन लिखा, “गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ स्वस्थाने परमेश्वर। मम पूजा गृहीत्मेवां पुनरागमनाय च॥” । क्लिप में सिद्धांत कहीं भगवान गणेश की आरती करते नजर आते हैं, तो किसी में वो अपने दोस्तों के साथ झूम रहे हैं। सोशल मीडिया (Siddhant Chaturvedi Instagram) पर एक्टर का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “संस्कारी, हाययययय! #कुर्ता।” दूसरे ने लिखा, “भाई आपका डांस।” इनके अलावा अन्य लोगों ने कमेंट सेक्शन में दिल और आग वाली इमोजी ड्रॉप की। अब तक 3 लाख से ज्यादा बार अभिनेता के पोस्ट को देखा जा चुका है।
सिद्धांत चतुर्वेदी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सिद्धांत अगली बार कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ ‘फोन भूत’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। आखिरी बार उन्हें दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और धैर्य करवा के साथ फिल्म ‘गहराइयां’ में देखा गया था।