Shweta Tiwari: अभिनेत्री श्वेता तिवारी हमेशा ही अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और फैंस को अपड़ेट करने के लिए अपने फोटोज और वीडियो खूब शेयर करती है।
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्ट्रेस खूब चर्चा में रही है। श्वेता ने दो शादियां की हैं, लेकिन एक्ट्रेस की दोनों ही शादियां नहीं चल सकी और टूट गई। आज हम आपको श्वेता तिवारी की दोनों शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…
यह भी पढ़ें- श्रीदेवी की मौत के सच ने चौंकाया… 5 एक्ट्रेस जिनकी संदिग्ध हालात में हुई मौत, आज तक नहीं खुला राज
राजा चौधरी से की पहली शादी
दरअसल, भोजपुरी फिल्म ‘सैयां हमार हिंदुस्तानी’ में श्वेता तिवारी ने लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस के पहले पति राजा चौधरी ने भी विलेन का किरदार निभाया था। फिल्म के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे थे। श्वेता तिवारी ने अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर साल 1998 में 23 दिसंबर को राजा चौधरी से शादी कर ली।
श्वेता ने राजा से लिया तलाक
शादी के दो साल बाद ही श्वेता ने बेटी पलक को जन्म दिया और इसके बाद कपल के बीच अनबन की खबरें आने लगी। इसके बाद साल 2007 में एक्ट्रेस ने राजा के खिलाफ शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया और तलाक का भी फैसला लिया। फिर इसके करीब छह साल बाद अदालत ने श्वेता और राजा के तलाक पर मुहर लगाई।
अभिनव कोहली से की दूसरी शादी
इसके बाद साल 2013 में श्वेता तिवारी ने एक्टर अभिनव कोहली से शादी रचाई। हालांकि उनकी ये शादी भी नहीं चल सकी और साल 2017 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया। श्वेता तिवारी ने दो शादियां की, लेकिन एक्ट्रेस की दोनों ही शादियां टूट गई।
फैंस को बेहद पसंद आती है श्वेता की एक्टिंग
बता दें कि श्वेता तिवारी ने भोजपुरी, नेपाली और पंजाबी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। आज के समय में अपनी मेहनत के दम पर एक्ट्रेस एक जाना-पहचाना चेहरा है, जो लाखों दिलों पर राज करता है।