---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

करियर की शुरुआत में कहा गया था ‘बदकिस्मत’, श्रुति हासन ने बताया कैसे पवन कल्याण ने की मदद

श्रुति हासन ने तेलुगु फिल्मों में अभिनय की शुरुआत 'अनगनगा ओ धीरुडु' से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 26, 2025 16:47

अभिनेत्री श्रुति हासन ने अब तक तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में लोग उन्हें बदकिस्मत मानने लगे थे, क्योंकि उनकी पहली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थीं।

श्रुति ने क्या कहा

श्रुति ने इंटरव्यू में बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तब लोगों के बीच यह सोच बन गई थी कि वह बदकिस्मत हैं। उन्होंने कहा,”तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में लोग मानने लगे थे कि मैं अनलकी हूं, क्योंकि मेरी पहली दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। लेकिन उन्हें ये समझ नहीं आया कि दोनों फिल्मों में हीरो एक ही था। फिर सबने कहना शुरू कर दिया, ‘हमें श्रुति नहीं चाहिए।’

---विज्ञापन---

श्रुति ने सिद्धार्थ के साथ अनगनगा ओ धीरुडु और ओ माई फ्रेंड फिल्मों में काम किया था। ये दोनों फिल्में 2011 में रिलीज हुई थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं।

पवन कल्याण ने कैसे मदद की

श्रुति ने बताया कि इंडस्ट्री में उस वक्त पवन कल्याण ने उन पर भरोसा जताया था। उन्होंने कहा, “पवन कल्याण सर ने कहा, ‘नहीं, हम श्रुति को लेंगे।’ और वहीं से मेरा करियर बदल गया। फिर हिंदी और तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने भी मेरी तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया। बात बस इतनी होती है कि लोग आप पर कितना विश्वास करते हैं। जब वे आप पर भरोसा करते हैं तो आप भी अपने काम में अच्छा कर पाते हैं। जब लोग सहयोग करते हैं और अच्छे से बात करते हैं, तो बहुत फर्क पड़ता है।”

---विज्ञापन---

पवन कल्याण और श्रुति ने साथ में 2012 में फिल्म गब्बर सिंह में काम किया था। यह फिल्म 2010 की हिंदी फिल्म दबंग का तेलुगु रीमेक थी और बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी।

श्रुति की आने वाली फिल्म

अब श्रुति जल्द ही लोकेश कनगराज की फिल्म कूली में नजर आएंगी। इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं और फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें-पीयूष पूरी से अलग होने की बतायी वजह, शुभांगी अत्रे बोलीं-‘रिहैब भेजने के बाद भी नहीं बदले’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 26, 2025 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें