कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस खुद से जुड़े पोस्ट और जानकारी फैंस के संग शेयर करती रहती है। इस बीच अब श्रद्धा ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। जी हां, श्रद्धा आर्या ने फैंस के संग अपने जुड़वां बच्चों की फोटोज शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई हैं और यूजर्स भी इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
श्रद्धा आर्या ने शेयर की फोटोज
दरअसल, श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ही देर पहले एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रहे हैं। श्रद्धा आर्या ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने बच्चों का फेस तो रिवील नहीं किया है, लेकिन वो बेहद क्यूट लग रहे हैं। साथ ही यूजर्स भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि कितनी प्यारी फोटोज हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि अरे, ये कितनी सुंदर हैं। एक और ने लिखा कि बेहद क्यूट हैं। एक और यूजर ने कहा कि हैप्पी फॉर मंथ क्यूटीज। एक और ने कहा कि अरे कितनी प्यारी फोटोज हैं। एक अन्य ने लिखा कि आई विश कि आप जल्दी नाम भी रिवील कर दें। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
राहुल नागल का था बर्थडे
इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में श्रद्धा ने अपने पति राहुल नागल का भी बर्थडे मनाया है। इसकी फोटोज भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस फोटोज पर भी खूब प्यार लुटाया था और जमकर कमेंट्स किए थे।
यह भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना को नहीं जानते थे सलमान खान, फिर कैसे सिकंदर में हुई एंट्री?