टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने फैशन ब्रांड को लेकर अचानक चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि उनका लेबल डीकेआई ब्रांड बंद हो गया है। इसके पीछे कपड़ों की क्वालिटी को बताया गया। लोगों का कहना था कि इस ब्रांड में कपड़ों की क्वालिटी कीमत के हिसाब से काफी सिंपल है। अब इन खबरों पर दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने फैंस के कन्फ्यूजन को दूर करते हुए साफ कर दिया है कि दीपिका का फैशन ब्रांड बंद नहीं हुआ है।
क्या बोले शोएब इब्राहिम?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब इब्राहिम से जब पूछा गया कि क्या दीपिका कक्कड़ के फैशन ब्रांड लेबल डीकेआई को बंद कर दिया गया है? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि ‘ब्रांड बंद नहीं हुआ है।’ शोएब ने बताया कि ब्रांड पर हाल ही में कोई नया स्टॉक अपलोड नहीं किया गया है। इस वजह से गलतफहमी हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को आश्वासन दिया कि जल्द ही नया कलेक्शन लॉन्च कर दिया जाएगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘मैं छुपाते-छुपाते थक गया हूं..’ Karan Johar ने ओजेम्पिक दवा लेने की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी
2023 में किया गया था लॉन्च
बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2023 के आखिरी में फैशन ब्रांड लेबल डीकेआई- एक एथनिक वियर ब्रांड लॉन्च किया था। इस ब्रांड को शोएब ने अपनी पत्नी दीपिका के पूरे नाम ‘दीपिका कक्कड़ इब्राहिम’ के नाम रखा था। इस ब्रांड के तहत पारंपरिक भारतीय फैशन पर बेस्ड इस ब्रांड को दीपिका का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया गया था। इसके लिए कपल करीब दो साल से प्लानिंग कर रहा था। इसके बाद सितंबर-अक्टूबर 2024 ब्रांड को लाइव किया गया था।
फैमिली पर फोकस कर रहीं एक्ट्रेस
गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार सोनी टीवी के कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में देखा गया था। शो के कुछ एपिसोड में बने रहने के बाद एक्ट्रेस ने बीच में ही शो को छोड़ दिया था। इसकी वजह उन्हें हाथ में हुई इंजरी बताई थी, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी थी। फिलहाल दीपिका कक्कड़ टीवी से दूर अपनी हेल्थ और फैमिली पर फोकस कर रही हैं।