Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ से शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का पत्ता कट चुका है। फिनाले वीक तक तो शिल्पा पहुंच गईं, लेकिन वो टॉप 5 में जगह नहीं बना पाईं। नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर और कई सालों से बिग बॉस का सेट डिजाईन करने वाले ओमंग कुमार ने शिल्पा को खत देकर उनके एलिमिनेशन की खबर सुनाई और मेकर्स भी शिल्पा की एग्जिट से भावुक लगे। हालांकि, अब शिल्पा ने बेघर होते ही अपना रंग बदल लिया है। उन्होंने मेकर्स और शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ बयान दिया है।
शिल्पा ने सलमान और मेकर्स को किया एक्सपोज
शिल्पा शिरोडकर जो पूरे सीजन सलमान से प्यार से बात करती हुई नजर आईं और उनके सभी मजाक को हंसते हुए सहती रहीं, अब वही शिल्पा सलमान पर इल्जाम लगा रही हैं। बेघर होते ही शिल्पा ने अपने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद बड़ा बवाल हो सकता है। दरअसल, शिल्पा ने बिग बॉस और सलमान खान पर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। शिल्पा का एक क्लिप सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि सलमान वीकेंड पर करण का मजाक बनाते थे।
करण का मजाक बनाने का सलमान पर लगा इल्जाम
शिल्पा कह रही हैं, ‘हर वीकेंड लोग आते थे घर में, वो करण को जानते थे, करण को सुनाते थे। बिग बॉस बोलते थे, गेस्ट बोलते थे, सलमान ने मजाक उड़ाया है।’ साथ ही शिल्पा ने ये भी माना है कि वो खुद भी करण के साथ बेहद अनफेयर रही हैं, खासकर नॉमिनेशंस में फिर भी करण मजबूत बनकर खड़े रहे। यहां शिल्पा ने साफ कहा है कि सलमान वीकेंड पर करण का जमकर मजाक बनाते थे और ये बात झूठी नहीं है। सलमान ने ही शो में करण को ‘जलनवीर’ और ‘ननद वीर’ जैसे नाम दिए हैं।
Shilpa mam on how KaranVeer Mehra used to get bashed every WKV and was mocked by everyone but he didn’t leave her.
“KOI AUR HOTA TOH KABKA CHODD DETA”.---विज्ञापन---You’re God’s favorite if KaranVeer is your friend 🥺❤ pic.twitter.com/eP4JomB8VE
— 𝐕. (@whenvsayshiii) January 16, 2025
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के अलावा हमले में कौन हुआ घायल? वीडियो से मिला सबूत
सलमान के करण की शादी का भी उड़ाया मजाक
इसके अलावा सलमान ने कई बार करण की पर्सनल लाइफ का भी मजाक बनाया है। उन्होंने करण के तलाक जैसे सेंसिटिव टॉपिक को भी नहीं छोड़ा और उस पर भी कुछ ऐसे कमेंट कर दिए जिस पर करण भी कुछ नहीं बोल पाए। बाकी सभी घरवाले सलमान की बातों पर हंसते रहे, जबकि करण उसे सह रहे थे, वो भी एक मुस्कान के साथ। वाकई करण ने शो में मजबूत बनकर कई मुश्किल हालातों का सामना किया है।