Shikhar Dhawan Gabbar Name Behind Reason: टीम इंडिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस वक्त इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। जैसे ही शिखर धवन ने अपने रिटायरमेंट का फैसला लिया, तो हर कोई हैरान रह गया। जी हां, फैंस शिखर के रिटायरमेंट से मायूस तो हुए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन को ‘गब्बर’ क्यों कहा जाता है? अगर नहीं तो आइए बताते हैं…
‘गब्बर’ नाम कैसे पड़ा?
दरअसल, शिखर धवन का नाम ‘गब्बर’ ऐसे ही नहीं पड़ा। भले ही शिखर के दोस्तों ने उन्हें ये नाम दिया है, लेकिन इसकी पीछे की वजह भी बेहद खास है। अब भई ये तो सभी जानते हैं कि शिखर धवन टीम इंडिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, तो जाहिर है कि मैदान पर उनका दबदबा भी होगा। बात तब कि है जब शिखर ने मैदान में अपना कदम रखा था। धीरे-धीरे धवन ने मैदान पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
फिल्म ‘शोले’ से जुड़ा है कनेक्शन
इसके बाद जब शिखर घेरलू मैच में अपना जलवा दिखा रहे थे, तो दिल्ली के उनके दोस्तों ने उन्हें ‘गब्बर’ नाम से नवाजा। ‘गब्बर’ नाम की बात करें तो ये साल 1975 की बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ के महान खलनायक ‘गब्बर सिंह’ से जुड़ा है। फिल्म में ‘गब्बर’ का अपना एक अलग औहरा होता है और गब्बर एक ऐसा किरदार होता है, जो इंडियन सिनेमा के सबसे मैमोरेबल किरदारों में से एक है। ‘गब्बर’ हमेशा ही अपनी हर एक चीज के लिए फेमस रहे हैं।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज का नाम ‘गब्बर’
मैदान पर शिखर के जलवे को देखकर उनके साथियों ने उन्हें ‘गब्बर’ नाम दे दिया और कुछ लोगों को तो ये इतना पसंद आया कि शिखर के क्रिकेट के कारनामों की तुलना सिनेमाई आइकन से करने लगे। इतना ही नहीं बल्कि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने एक बार तो खुद भी इस बारे में बात की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था, तो उस वक्त कुछ ऐसा हुआ कि वहां ये नाम पॉपुलर हो गया।
कोच ने भी रख दिया नाम
शिखर ने बताया कि जब वो सिली पॉइंट पर बैठे थे और दूसरी टीम साझेदारी करती है, तो उस वक्त खिलाड़ी नीचे बैठ जाते हैं। उस वक्त मैं एकदम से चिल्ला दिया था कि ‘बहुत याराना है सुअर के बच्चों’, जिस पर सभी हंसते थे। उस वक्त हमारे कोच ने यहां से मेरा नाम गब्बर अनाउंस कर दिया और ये पॉपुलर हो गया।
यह भी पढ़ें- Matthew Perry की मौत के आरोपी डॉक्टर की डिमांड मंजूर, प्रैक्टिस के लिए माननी होगी शर्त