मुंबई: एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने शनिवार को अपने फैंस के लिए एक बार फिर मनमोहक वीडियो जारी किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल (Shehnaaz Gill Viral Video) हो रहा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए इस वीडियो को शेयर किया, जिसमें वो इमोशनल गाने को गाती हुई सुनी जा सकती हैं। फैंस इस वीडियो के लिए उनकी खूब वाहवाही कर रहे हैं।
वीडियो में शहनाज (Shehnaaz Gill sings song) एक पंजाबी गीत ‘खाली खाली’ गाती दिखाई दे रही हैं। सिंपल ब्लैक टी-शर्ट, विंग्ड आई लाइनर और वेवी हेयर के साथ सना काफी क्यूट दिख रही हैं। वीडियो में सना आंखें बंद कर गीत गाने में डूबीं नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में केवल स्टार वाली इमोजीड जोड़ी।
इससे पहले भी शहनाज़ कई बार इंस्टाग्राम पर गाना गाते हुए अपने वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। इनमें वो कुछ ट्रेंडिंग बॉलीवुड सॉन्ग्स को अपनी आवाज में गाती दिखीं। फैंस हर बार उनकी आवाज की तारीफ करते देखे जाते हैं। इस बार भी फैंस उनपर दिल खोलकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को शहनाज का ये इमोशनल गाना सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई है।
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, सना के फैंस ने उनपर प्यार बरसाते हुए लाल दिल वाली इमोजी ड्रॉप किए। तो वहीं एक यूजर ने शहनाज को ‘खूबसूरत’ कहा। सिंगिंग वीडियो देखने के बाद एक अन्य यूजर ने कहा, “वाह…अद्भुत आवाज वाहेगुरु मेहर करें।” दूसरे ने लिखा, ‘गीत में सबसे खूबसूरत एहसास।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करती दिखेंगी।