मुंबई: इटालियन हसीना और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) एक बार फिर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल कुछ हॉट पिक्स शेयर की हैं, जिसमें वो बिकिनी पहन पूल (Giorgia Andriani pool pics in Bikini) में एंजॉय करती देखी जा सकती हैं।
तस्वीरों को साथ उन्होंने एक बूमरैंग वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो पूल का पानी उड़ाती देखी जा सकती हैं। अंत में उन्होंने एक मजेदार तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने फोटो क्लिक कर रही अपनी दोस्त को दिखाया है, जो उनके पानी फेंकने की वजह से भीग गई है।
अभी पढ़ें – Rashmika Mandanna और Kartika Aaryan एक साथ हुए स्पॉट, फैंस का बज्ज हाई
जॉर्जिया (Giorgia Andriani Hot Bikini Pics) जो कुछ समय पहले ही फ्रांस से छुट्टियां बिता कर लौटी हैं, अब वो गोवा में क्वालिटी टाइम बिताने पहुंच गईं हैं। उनकी तस्वीरों से पता चलता है कि एक्ट्रेस को अकेले हॉलिडे एन्जॉय करना कितना पसंद है। पिक में जॉर्जिया एंड्रियानी पिंक और यलो कलर की टाइ डाई प्रिंट बिकिनी में रॉक करती नजर आ रही हैं। उन्होंने साइड नॉट मिनी स्कर्ट भी पहन रखा है।
जियोर्जिया की हॉट तस्वीरें कुछ समय पहले ही सामने आई हैं और इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। उनकी पिक्स को देख साफ पता लग रहा है कि एक्ट्रेस एक परफेक्ट वॉटर बेबी हैं, जो पूल हो या बीच हर जगह वो चिल करने का कोई मौका नहीं गंवातीं। पिंक बिकिनी में एक्ट्रेस हॉट दिख रही हैं और अपनी शानदार फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
जियोर्जिया के फैंस इस पोस्ट के सामने आते ही कमेंट सेक्शन में प्यार बरसाने लगे हैं। किसी ने उन्हें फायर इमोजी तो किसी ने दिल वाली इमोजी ड्रॉप की है।वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”नेक्स्ट लेवल हॉटनेस ” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”शानदार।”
अभी पढ़ें – Ranbir Kapoor ने अपने ‘फैलोड़’ वाले बयान पर मांगी माफी, बताया आलिया का रिएक्शन
इस बीच, जॉर्जिया और अरबाज कुछ सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। एक्ट्रेस कुछ म्यूजिक वीडियोज में अभिनय करते देखा गया है। जियोर्जिया इंस्टाग्राम पर अपने हॉट फोटोशूट के लिए लोकप्रिय हैं, जो अरबाज के फैंस का बहुत ध्यान आकर्षित करती हैं।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By