---विज्ञापन---

Shehnaaz Gill ने कीचड़ में लेटकर लिया “स्पा” का आनंद, सादगी पर मर मिटे फैंस

मुंबई: अपने हर एक पोस्ट को लेकर चर्चा में रहने वाली बिग बॉस 14 फेम शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में यूनीक “स्पा टाइम” की एक झलक दिखाई है, जिसे देख फैंस दंग रह गए हैं। उन्होंने दूसरे सेलेब्स की तरह […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 5, 2022 12:35
Share :

मुंबई: अपने हर एक पोस्ट को लेकर चर्चा में रहने वाली बिग बॉस 14 फेम शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में यूनीक “स्पा टाइम” की एक झलक दिखाई है, जिसे देख फैंस दंग रह गए हैं।

उन्होंने दूसरे सेलेब्स की तरह किसी महंगे रिसॉर्ट में जाकर स्पा नहीं लिया है, बल्कि मिट्टी से खेलती हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि, उनकी ये तस्वीर देख फैंस को ज्यादा हैरानी नहीं हो रही है क्योंकि सभी जानते हैं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill latest pics) जमीन जुड़ी हुई हस्तियों में से एक हैं, और उनकी इन्हीं सादगी पर फैंस मरते हैं।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए  सपना चौधरी के देसी लटके-झटके से फैंस को ऐसे बनाया दीवाना, देखिए Video

---विज्ञापन---

 

दरअसल, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill mud bath) अपनी ऑफ-रोड यात्रा के दौरान कीचड़ में लुढ़क फंस गईं और काले कपड़े में दिख रहीं सना, सचमुच में ही कीचड़ का आनंद लेने पहुंच जाती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों को कैप्शन दिया, “स्पा टाइम साथ में एक सफेद दिल वाली इमोजी भी जोड़ी साथ में लिखा ‘ऑफ रोडिंग’। फिर क्या था पंजाब की कैटरीना कैफ की ये तस्वीरें सामने आते ही ताबड़तोड़ वायरल हो गईं और फैंस ने “सो डाउन टू अर्थ” जैसे कमेंट्स की बारिश करनी शुरू कर दी।

 

 

और पढ़िएबिग बॉस 11 फेम प्रियांक शर्मा पर अज्ञात शख्स ने किया हमला, अस्पताल गए थे एक्टर

 

तस्वीर में शहनाज को कीचड़ में लेटे हुए देखा जा सकता है। उनके हाथ पैर और वो खुद पूरी कीचड़ में सनी हुई नजर आ रही हैं मगर उनके चेहरे पर खिल रही मुस्कान फैंस को सुकून देने के लिए काफी है। तस्वीरों में उनके पैरों को रगड़ते हुए और फिर अंत में इसे धोते हुए देखा जा सकता है।

 

 

 

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 04, 2022 04:21 PM
संबंधित खबरें