---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शेफाली जरीवाला की मौत पर उठे 6 सवाल, क्या कहती है शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

Shefali Jariwala primary postmortem report: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से सिने जगत और फैंस शॉक्ड रह गए। पहली सूचना कार्डियक अरेस्ट की थी, लेकिन अभी तक कोई डाक्टर इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है। वहीं, पुलिस की जांच में भी अब तक कुछ संदिग्ध हाथ नहीं लगा है। कूपर अस्पताल से एक्ट्रेस की प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jul 1, 2025 18:31
Shefali Jariwala primary postmortem report

Shefali Jariwala primary postmortem report: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला की आकस्मिक मौत से कई सवाल उठे हैं, कुछ इसे कार्डियक अरेस्ट बता रहे तो कुछ एंटी-एजिंग दवाओं के साइड इफेक्ट बता रहे। कुछ रिपोर्ट्स में लो ब्लड प्रेशर (बीपी) और सेल्फ-मेडिकेशन का की जिक्र है। मौत का स्टीक कारण पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। सूत्रों के मुताबिक, कूपर अस्पताल की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ पुष्टि नहीं हुई।

कार्डियक अरेस्ट और लो ब्लड प्रेशर की संभावना जताई गई है, लेकिन डॉक्टरों ने आधिकारिक राय सुरक्षित रखी है। हालांकि मौखिक तौर पर पुलिस को जानकारी देने की बात पता चली। वहीं, मुंबई पुलिस ने शेफाली के पति पराग त्यागी, मेड, कुक, और परिवार के 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। उनके घर से सीसीटीवी फुटेज और दवाओं के नमूने जब्त किए गए हैं।

---विज्ञापन---

शेफाली की मौत पर क्या-क्या उठे सवाल?

शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 2 जुलाई को मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट के बाद ही कुछ सवालों से पर्दा उठेगा।

मौत का असली कारण: शेफाली जरीवाला की मौत क्या सच में कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई? कार्डियक अरेस्ट क्यों हुआ? क्या लो बीपी, फूड पॉइजनिंग या अन्य कोई हेल्थ रीजन तो नहीं? पोस्टमार्टम और विसरा (आंत) की फॉरेंसिक जांच से यह उत्तर मिल सकेंगे।

---विज्ञापन---

एंटी-एजिंग दवाएं कितनी खतरनाक? शेफाली जरीवाला को लेकर पुलिस जांच में पता चला कि वो पिछले सात-आठ सालों से एंटी-एजिंग दवाएं और इंजेक्शन ले रही थीं, जिनमें ग्लूटाथियोन और विटामिन सी शामिल थे। मृत्यु से पहले उन्होंने एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया था। पुलिस को शेफाली के घर से दो एंटी-एजिंग दवाओं के पैकेट भी मिले हैं। डॉक्टरों ने मौखिक रूप से आशंका जताई है कि सेल्फ-मेडिकेशन की वजह से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।

कहीं फूड पॉइजनिंग तो नहीं? जांच में सामने आया कि शेफाली की नौकरानी ने बयान में बताया कि शेफाली ने फ्रिज में रखा हुआ फ्राइड राइस गर्म करके खाया था। इससे फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। विसरा जांच से पता चलेगा कि फूड पॉइजनिंग या कुछ जहरीला तो नहीं?

खाली पेट से लो बीपी वजह तो नहीं: मौत से एक दिन पहले शेफाली ने सत्यनारायण पूजा के लिए पूरे दिन व्रत रखा था। बताया जा रहा है कि शाम को उन्होंने फ्रिज से कुछ खाया… और खुद ही एक ग्लूटाथियोन इंजेक्शन लिया… जो एक एंटी-एजिंग थेरेपी मानी जाती है। अब सवाल उठ रहा है — क्या खाली पेट ग्लूटाथियोन इंजेक्शन लेना उनकी मौत की वजह बना? ब्लड रिपोर्ट और पोस्टमार्टम से इस सच्चाई से पर्दा उठेगा।

मिर्गी या अन्य हेल्थ प्राब्लम वजह तो नहीं? कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि शेफाली मिर्गी जैसी बीमारी से जूझ रही थीं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। मेडिकल हिस्ट्री और पोस्टमार्टम से यह स्पष्ट हो सकता है कि क्या कोई पुरानी बीमारी मृत्यु का कारण थी।

सेल्फ-मेडिकेशन भी खतरनाक: सूत्रों की मानें तो डॉक्टरों ने मौखिक रूप से आशंका जताई है कि सेल्फ-मेडिकेशन की वजह से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। शेफाली की एक करीबी दोस्त ने पुलिस को बताया कि मौत से कुछ ही घंटे पहले शेफाली ने विटामिन-सी IV ड्रिप ली थी। पुलिस ने वो ड्रिप देने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ की है।

कब आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट?

मुंबई के कूपर अस्पताल में शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम हुआ था। इसकी रिपोर्ट जल्द मिलने की उम्मीद है। फॉरेंसिक जांच के लिए विसरा (आंत) को मुंबई के कलिना स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट में 50-90 दिन लग सकते हैं।

पुलिस ने दर्ज की एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट

अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ये एक मेडिकल लापरवाही का मामला है? या फिर कोई अनजानी चूक उनकी जान ले गई? मौत का रहस्य अब भी गहराता जा रहा है। शुरुआती जांच में किसी तरह के फाउल प्ले के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिज़र्व रखी गई है और मुंबई पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने साफ किया है कि अब तक इस केस में कोई फाउल प्ले की शिकायत नहीं मिली है… लेकिन अगर कोई शिकायत आती है तो जांच जरूर की जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है। शेफाली के पति पराग त्यागी समेत 14 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। घर से सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए हैं और शेफाली की मेडिकल हिस्ट्री की भी जांच चल रही है। शेफाली का पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फिलहाल रिज़र्व रखा गया है, यानी मौत के पुख्ता कारण जानने के लिए अभी और टेस्ट्स — खासकर विसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

First published on: Jul 01, 2025 06:04 PM