Jawan Box Office Collection Day 29 (May Earn): शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए 29 दिन बीत गए है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया।
इसके बाद फिल्म ने टिकट खिड़की पर ऐसी पकड़ बनाई, जो छूटने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि किंग खान की फिल्म ‘जवान’ अपनी रिलीज के 29वें दिन कितना कलेक्शन कर सकती है। चलिए जान लेते हैं…
यह भी पढ़ें- Leo का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, तृषा कृष्णन के साथ 14 साल बाद फिल्म में नजर आएंगे Thalapathy Vijay
29वें इतनी कमाई करेगी Shahrukh Khan की फिल्म
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अपनी रिलीज के 29वें दिन सभी भाषाओं में भारत में 1.85 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमे थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अगर किंग खान की इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 617.52 करोड़ हो जाएगा। हालांकि वीकेंड आ रहा है तो मेकर्स को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
‘जवान’ ने 28 दिनों में छापे इतने नोट
1 से 10 दिनों की कमाई
वहीं, अगर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के बीते 28 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, 5वें दिन 32.92 करोड़, 6वें दिन 26 करोड़, 7वें दिन 23.2 करोड़, 8वें दिन 21.6 करोड़, 9वें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़ का कारोबार किया है।
11 से 28 दिनों का कलेक्शन
साथ ही इस फिल्म ने 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन 9.6 करोड़, 15वें दिन 8.1 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़, 17वें दिन 13 करोड़, 18वें दिन 14 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़, 22वें दिन 5.97 करोड़, 23वें दिन 5.05 करोड़, 24वें दिन 8.5 करोड़, 25वें दिन 9.37 करोड़, 26वें दिन 6.85 करोड़, 27वें दिन 2.05 करोड़ और 28वें दिन 1.95 करोड़ का कलेक्शन किया है। देखने वाली बात होगी की ये आंकड़ा कहां जाकर रुकेगा।