मुंबई: पूरा देश इस समय भगवान गणेश की भक्ति में डूबा हुआ है। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर बप्पा की प्रतिमा की स्थापना से शुरू होने वाला यह पर्व 10 दिनों तक चलता है। खासतौर पर महाराष्ट्र में इस त्योहार की जमकर धूम रहती है। यहां गणेश चतुर्थी को बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है। मुंबई के लालबाग के राजा की काफी मान्यता है, जिसके दर्शन पाने के लिए आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स को भी यहां पहुंचते हुए देखा जाता है।
कार्तिक आर्यन, शिल्पा शेट्टी, रुपाली गांगुली समेत कई अन्य सेलेब्स को यहां पहुंचते हुए देखा गया था। इसी कड़ी में एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill at Lalbaugcha Raja pandal) को भी लालबागचा राजा के दर्शन करते देखा गया। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें पीले रंग के फ्रॉक सूट पहने शहनाज गिल लालबाग के राजा के दर्शन करने नंगे पैर पहुंचती नजर आ रही हैं। सना के साथ उनके भाई शाहबाज गिल को भी देखा गया।
अभी पढ़ें – Bigg Boss 16 Contestants List: ये सेलेब्स नजर आएंगे ‘बिग बॉस’ के घर में, देखें लिस्ट
हालांकि, जिस चीज ने दर्शकों का ध्यान खींचा, वो था शहनाज के भाई शाहबाज के हाथों पर बने सिद्धार्थ शुक्ला के टैटू ने। शहनाज अपने भाई के बाएं हाथ पर बने सिद्धार्थ शुक्ला के टैटू को छूती हुई नजर आती हैं।
सिद्धार्थ और शहनाज़, जिन्हें प्रशंसक प्यार से ‘सिडनाज़’ कहते हैं, बिग बॉस 13 में अपनी क्यूट केमिस्ट्री की बदौलत भारतीय टेलीविज़न और सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय जोड़ियो में से एक बने। सना द्वारा सिद्धार्थ के टैटू को छूता देख ‘सिडनाज़’ के फैंस भावुक होते नजर आए। एक फैन ने लिखा, “लालबाग में हमारा सिडनाज।” दूसरे ने लिखा, “सिड हमेशा उसके साथ है।”
अभी पढ़ें – रितेश पांडे और सोना पांडे की केमिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा, अब तक कर रहा है ट्रेंड
सिद्धार्थ की मौत के कुछ महीनों बाद शहनाज़ को अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए देखा गया, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। उन्हें एक वीडियो के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें सिद्धार्थ के जाने के कुछ महीने बाद हुई एक वेडिंग पार्टी में हंसते और नाचते देखा गया था। हालांकि, उनके फैन आर्मी ने उनका भरपूर समर्थन किया। शहनाज अब अपने काम पर वापसी कर चुकी हैं। वो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें