---विज्ञापन---

रितेश पांडे और सोना पांडे की केमिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा, अब तक कर रहा है ट्रेंड

मुंबई: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के दमदार सिंगर और बेहतरीन एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अब ट्रेंडिंग स्टार बनते जा रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना ‘आवा मछरी बनावतानी’ (Aawa Machhari Banawatani) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को महज 2 दिन में 13 लाख से भी ज्यादा बार देखा […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 6, 2022 11:51
Share :

मुंबई: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के दमदार सिंगर और बेहतरीन एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अब ट्रेंडिंग स्टार बनते जा रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना ‘आवा मछरी बनावतानी’ (Aawa Machhari Banawatani) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को महज 2 दिन में 13 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है।

इस धुंआधार गाने में रितेश पांडे किसान और गांव से जुड़े आदमी की भूमिका में हैं। जिससे उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं एक्ट्रेस सोना पांडे उन्हें खाने पर बुला रही हैं। गाने के वीडियो में दोनों को देसी अवतार में देखा जा सकता है। दोनों मिलकर गाने में डांस कर रहे हैं, साथ अपनी धुंआधार केमिस्ट्री से फैंस का दिल भी जीत रहे हैं।

---विज्ञापन---
अभी पढ़ें क्या टूट चुका है सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रिश्ता! जानें

गाने को रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और पूजा पांडे (Puja Pandey) ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल लिखे हैं आर. आर पंकज ने और म्यूजिक अंजनि सिंह का है। रिलीज के दो दिन बाद भी ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 05, 2022 04:39 PM
संबंधित खबरें