Shahid-Mira Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। शाहिद और मीरा की शादी की सालगिरह को आज 9 साल हो गए हैं। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। चलिए हम उस पल को दोबारा याद करते हैं जब शाहिद ने बताया था कि उनकी बेटी मीशा के जन्म के बाद सबसे पहले उन्होंने अपने ससुर से माफी मांगी थी।
इंटरव्यू में शाहिद का खुलासा
शाहिद कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब बेटी मीशा का जन्म हो रहा था, तो वो काफी डर गए थे। उनसे इस इंटरव्यू में अपनी बेटी के जन्म पर रिएक्शन के बारे में पूछा गया था। शाहिद कपूर ने इस बात का जिक्र किया कि जब उनकी बेटी मीशा कपूर का जन्म हुआ तो बहुत खुश थे लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वो उसी वक्त बहुत डर गए थे। उन्होंने कहा- मैंने सबसे पहला काम ये किया कि तुरंत मीरा के पापा को फोन मिलाया और कहा कि पापा अगर शादी के दौरान मैंने जरा भी परेशान किया हो या फिर आपको मेरी वजह से जरा भी परेशानी हुई हो तो मुझे माफ कर दीजिए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: ‘मसाज’ पर ‘वड़ा पाव गर्ल’ की ‘डबल गेम’ का पर्दाफाश, साई की दोस्त ने किए बड़े खुलासे
इमोशनल हो गए थे शाहिद
शाहिद ने आगे कहा कि अब मुझे समझ आया है कि एक बेटी का आपकी जिंदगी में होने कितना खास महसूस कराता है। मुझे समझ आ गया कि मेरी भी अब एक बेटी है उसकी भी एक दिन शादी होगी और सच बोलूं तो उस पल मेरी आंखों के सामने जिंदगी के अगले 30 साल आने लगे थे जब मेरी बेटी मीशा की भी एक दिन शादी होगी।
शाहिद ने आगे बात करते हुए कहा था कि एक बेटी का होना वाकई एक अद्भुत फीलिंग है। ये आपको बहुत खास फील कराता है। शाहिद कपूर और मीरा हमेशा से ही एक बेटी चाहते थे।
शाहिद कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आपको बता दें मीशा कपूर का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था। वहीं शाहिद और मीरा ने बेटे जैन का स्वागत 5 सितंबर 2018 को किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की आने वालीं फिल्मों में ‘देवा’ और ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज’ हैं, साथ ही सीरीज़ ‘फर्जी’ का दूसरा सीजन भी है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Movies Postponed: 2024 की 5 फिल्में, जिनकी टल गई रिलीज डेट, जानें खास वजह