---विज्ञापन---

Shahid-Mira Wedding Anniversary: बेटी मीशा के जन्म के बाद बुरी तरह रोए थे शाहिद, ससुर से मांगी थी माफी

Shahid-Mira Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड में चहीते कपल्स में से एक हैं। अपनी पर्सनल लाइफ में शाहिद अपनी वाइफ मीरा और दोनों बच्चों के साथ काफी खुश हैं। आज शाहिद और मीरा अपनी शादी की 9वीं सालगिरह मना रहे हैं। यानी आज दोनों की शादी को 9 साल हो गए हैं। दोनों 7 जुलाई 2015 को शादी में बंधन में बंधे थे। इस मौके पर चलिए आपको बताते हैं शाहिद मीरा की बेटी मीशा कपूर के जन्म से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 7, 2024 17:43
Share :
Shahid-Mira Wedding Anniversary
Shahid-Mira Wedding Anniversary

Shahid-Mira Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। शाहिद और मीरा की शादी की सालगिरह को आज 9 साल हो गए हैं। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। चलिए हम उस पल को दोबारा याद करते हैं जब शाहिद ने बताया था कि उनकी बेटी मीशा के जन्म के बाद सबसे पहले उन्होंने अपने ससुर से माफी मांगी थी।

इंटरव्यू में शाहिद का खुलासा

शाहिद कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब बेटी मीशा का जन्म हो रहा था, तो वो काफी डर गए थे। उनसे इस इंटरव्यू में अपनी बेटी के जन्म पर रिएक्शन के बारे में पूछा गया था। शाहिद कपूर ने इस बात का जिक्र किया कि जब उनकी बेटी मीशा कपूर का जन्म हुआ तो बहुत खुश थे लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वो उसी वक्त बहुत डर गए थे। उन्होंने कहा- मैंने सबसे पहला काम ये किया कि तुरंत मीरा के पापा को फोन मिलाया और कहा कि पापा अगर शादी के दौरान मैंने जरा भी परेशान किया हो या फिर आपको मेरी वजह से जरा भी परेशानी हुई हो तो मुझे माफ कर दीजिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3:  ‘मसाज’ पर ‘वड़ा पाव गर्ल’ की ‘डबल गेम’ का पर्दाफाश, साई की दोस्त ने किए बड़े खुलासे

इमोशनल हो गए थे शाहिद

शाहिद ने आगे कहा कि अब मुझे समझ आया है कि एक बेटी का आपकी जिंदगी में होने कितना खास महसूस कराता है। मुझे समझ आ गया कि मेरी भी अब एक बेटी है उसकी भी एक दिन शादी होगी और सच बोलूं तो उस पल मेरी आंखों के सामने जिंदगी के अगले 30 साल आने लगे थे जब मेरी बेटी मीशा की भी एक दिन शादी होगी।

---विज्ञापन---

शाहिद ने आगे बात करते हुए कहा था कि एक बेटी का होना वाकई एक अद्भुत फीलिंग है। ये आपको बहुत खास फील कराता है। शाहिद कपूर और मीरा हमेशा से ही एक बेटी चाहते थे।

शाहिद कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

आपको बता दें मीशा कपूर का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था। वहीं शाहिद और मीरा ने बेटे जैन का स्वागत 5 सितंबर 2018 को किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की आने वालीं फिल्मों में ‘देवा’ और ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज’ हैं, साथ ही सीरीज़ ‘फर्जी’ का दूसरा सीजन भी है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Movies Postponed: 2024 की 5 फिल्में, जिनकी टल गई रिलीज डेट, जानें खास वजह

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 07, 2024 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें