Shahid Kapoor Angry At Paparazzi: बीते शुक्रवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन हुआ। इस खास अवसर पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने बच्चों के साथ शिरकत की। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटोज शामिल हुए। इस दौरान शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने भी शिरकत की। दोनों प्राउड माता-पिता की तरह अपने बच्चों मीशा और जैन के साथ इवेंट से बाहर आए। हालांकि, शाहिद कपूर नहीं चाहते थे कि कोई उनके बच्चों की फोटोज खींचे और इसी के चलते वह पैपराजी पर अपना आपा खो बैठे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
पैपराजी को क्या बोले शाहिद
एनुअल फंक्शन में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने बच्चों को चीयर करने पहुंचे थे। कपल बॉलीवुड के उन कपल्स में शामिल है, जो अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखता है। ऐसे में जब फंक्शन खत्म हुआ तो शाहिद और मीरा बच्चों के साथ बाहर स्कूल के बाहर स्पॉट हुए। पैपराजी ने कपूर फैमिली की फोटो ली, लेकिन शाहिद कपूर नहीं चाहते थे कि कोई उनके बच्चों की फोटोज ले। ऐसे में शाहिद कपूर पैपराजी पर आपा खो बैठे और भड़क गए। सामने आए इस वीडियो में शाहिद कपूर कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘बच्चों के साथ मत किया करो। 150 फोटोज तो ले चुके हो।’
यह भी पढ़ें: Prabhas और SRK के फैंस के बीच छिड़ी जंग, Dunki Vs Salaar के महामुकाबले में किसी होगी हार और किसके सिर सजेगा ताज?
मुंह लटकाएं दिखीं मीरा
इसी बीच उनकी पत्नी मीरा पीछे की तरफ मुंह लटकाए पीछे खड़ी दिखीं। स्कूल में आयोजित एनुअल फंक्शन में कई स्टार किड्स मौजूद थे, जिनमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या से लेकर करण जौहर के जुड़वां बच्चे यश और रूही तक, शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम से लेकर करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर तक, सभी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिए।
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ अगले प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में बने हैं। खबर है कि यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली है, हालांकि अभी तक इस फिल्म का टाइटल रिवील किया नहीं किया गया है।