Jawan Release Date Announced: बॉलीवुड के दमदार कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘जवान’ को लेकर हर कोई बहुत एक्साइटेड हैं। इस बीच अब किंग खान ने खुद अपकमिंग फिल्म जवान की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
शाहरुख खान ने खुद शेयर किया वीडियो
किंग खान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। शाहरुख खान की ये फिल्म इस साल 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, अभिनेता शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि- #Jawan #7thSeptember2023
गौरी खान ने भी शेयर किया पोस्ट
जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है, तो फैंस इस फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि शाहरुख खान और प्रड्यूसर गौरी खान ने फिल्म ‘जवान’ का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म जवान की रिलीज डेट का ऐलान किया है।

Jawan Release Date Announced
गौरी खान ने भी शेयर किया पोस्ट
शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान’ का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक एक जांबाज सिपाही की झलक दिख रही हैं। वहीं, इस फिल्म की प्रड्यूसर गौरी खान है और उन्होंने भी इस फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि- ये फिल्म 7 सितम्बर 2023 को रिलीज हो रही है।

Jawan Release Date Announced
शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ को मिला बेहद प्यार
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पिछली फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। साथ ही इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स थे। इस फिल्म को फैंस का बेहद प्यार मिला। वहीं, इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था।