Shah Rukh Khan Film Jawan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ इन दिनों चर्चा में है। मेकर्स ने दर्शकों में जोश बरकरार रखने के लिए जवान का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज होते ही हर तरफ छा गया है और शाहरुख की शानदार एक्टिंग को देख फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। शानदार ट्रेलर को देखते हुए लोगों में अलग का क्रेज देखने को मिल रहा है और सभी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अगर आपने अभी तक फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है तो बिना देर किए जल्द देख लीजिए। यकिन मानिए ट्रेलर देखने के बाद आप भी फिल्म की रिलीज होने का इंतजार करने लगेंगे। ऐसे में हम शाहरुख की जवान की कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगी।
जवान में क्या है खास?
जवान की सबसे अहम बात तो यही है कि इसमें लाखों-करोड़ों के दिल के राज करने वाले एक्टर शाहरुख खान हैं। ट्रेलर में शाहरुख खान जबरदस्त एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। शहरुक खान अपनी अपकमिंग फिल्म में कई किरदार में नजर आने वाले हैं।
शाहरुख ने नयनतारा संग किया रोमांस
फिल्म को देखने पर आपको एक बात और मजबूर करने वाला है कि जवान में शाहरुख खान अभिनेत्री नयनतारा संग रोमांस करते नजर आएंगे। शाहरुख का हर लुक कमाल का है, जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर सकता है।
यह भी पढ़ेंः ट्रेलर रिलीज होते ही जवान ने मचाया गदर, इस जगह पर अभी से फुल हुए हॉल
दीपिका का कैमियो भी करेगा मजबूर
आपको बता दें कि, इस फिल्म में शाहरुख, नयनतारा के साथ ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में अभिनेत्री का कैमियो है। इसके अलावा आपको यह फिल्म इस लिए भी देखने पर मजबूर कर देगी क्योंकि इसमें आपको मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी दिखाई देने वाले हैं।