---विज्ञापन---

Jawan Advance Booking: ट्रेलर रिलीज होते ही जवान ने मचाया गदर, इस जगह पर अभी से फुल हुए हॉल

Jawan Advance Booking: लंबे समय के इंतजार के बाद शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो गया। ट्रेलर आउट होते ही हर तरफ छा गया और फैन्स शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म विश्व भर के सिनेमाघरों में 7 सितंबर (गुरुवार) को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 31, 2023 15:49
Share :
Jawan Advance Booking

Jawan Advance Booking: लंबे समय के इंतजार के बाद शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो गया। ट्रेलर आउट होते ही हर तरफ छा गया और फैन्स शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म विश्व भर के सिनेमाघरों में 7 सितंबर (गुरुवार) को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले शाहरुख की जवान की टिकटों की प्री बुकिंग चुनिंदा शहरों के सिनेमाघरों में शुरू हो चुकी है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

एडवांस बुकिंग शुरू (Jawan Advance Booking)

शाहरुख की फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग बुकमायशो (Bookmyshow) ने शुरू कर दी है। हालांकि, एडवांस बुकिंग सिर्फ मुंबई के दो थिएटरों में शुरू गई है, जहां हिंदी शो दिखाया जाएगा। इन दोनों थिएटरों में एक मलाड में स्थित पीवीआर इन्फिनिटी और एक लोअर परेल में स्थित पीवीआर आईसीओएन है। दर्शक 7 सितंबर से 10 सितंबर के बीच जवान के किसी भी शो के लिए एडवांस बुकिंग कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

जवान की टिकट की क्या है कीमत? (Jawan Ticket Price)

अगर आप भी जवान की टिकटों के लिए एडवांस बुकिंग करने जा रहे हैं, तो इससे पहले इसकी कीमत जान लीजिए। आपको बता दें कि, सुबह के आईमैक्स शो (सुबह 8 बजे और 11:45 बजे) की रेंज 400 से 1200 रुपये तक होती है, वहीं बाद के आईमैक्स शो की कीमत 700 से 1850 रुपये तक होती है। दोनों थिएटरों में सुबह के 2डी शो की कीमत 220 से 750 रुपये तक है। और बाद के 2D शो की रेंज 300 से 1850 रुपये तक है।

यह भी पढ़ेंः जवान के ट्रेलर में Shah Rukh Khan के जबरदस्त डायलॉग, मजेदार अंदाज में किया Alia Bhatt का जिक्र

---विज्ञापन---

फिलहाल आधिकारिक तौर अभी ये जानकारी नहीं दी गई है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग देश के अन्य शहरों में कब से शुरू होगी। संभावना है कि जल्द ही अन्य शहरों में स्थित थिएटरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो सकती है।

स्टार कास्ट

एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के  फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा भी हैं। यहीं नहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है।बहरहाल, फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Aug 31, 2023 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें