---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान के जन्मदिन पर एक बार फिर रिलीज होगी DDLJ

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) कल यानी 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। उससे पहले देश और दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस के बीच इस दिन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस क्रेज को और बढ़ा देने वाली खबर सामने […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 1, 2022 15:26
Share :
Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान के जन्मदिन पर एक बार फिर रिलीज होगी DDLJ
Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान के जन्मदिन पर एक बार फिर रिलीज होगी DDLJ

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) कल यानी 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। उससे पहले देश और दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस के बीच इस दिन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस क्रेज को और बढ़ा देने वाली खबर सामने आई है।

रोमांस के किंग और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के 57वें जन्मदिन पर उनकी मोस्ट आयकॉनिक फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Re-release of Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) को एक बार फिर रिलीज किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Kantara Box Office Collection Day 18: ऋषभ शेट्टी की फिल्म पहुंची 50 करोड़ के करीब

यह फिल्म मूल रूप से 1995 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे अब तक की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में से एक माना जाता है। इस खास मौके पर यशराज फिल्म्स ने ये खुशखबरी साझा की और फैंस को सूचित किया। पोस्ट में बताया गया है कि फिल्म बुधवार को पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

---विज्ञापन---

पोस्ट में शाहरुख और काजोल के सिग्नेचर पोज को देखा जा सकता है, जिसमें राज ने सिमरन को कंधे पर उठा रखा है। इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन दिया गया, “पलट … डीडीएलजे बड़े पर्दे पर वापस आ रहा है। 2 नवंबर, 2022 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में राज और सिमरन की पौराणिक यात्रा का अनुभव करें।”

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Re-release of DDLJ) फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में पहली फिल्म थी। इसमें शाहरुख खान और काजोल को एक जोड़ी के रूप में दिखाया गया है, जो एक सुपरहिट ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में उबरी। फिल्म में अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर, सतीश शाह और हिमानी शिवपुरी भी थे। इस फिल्म को 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

अभी पढ़ें AP Dhillon को इंटरनेशनल टूर के दौरान लगी चोट, सिंगर के सभी कॉन्सर्ट्स हुए पोस्टपोन

शाहरुख जल्द ही यशराज फिल्म्स द्वारा समर्थित पठान में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर भी अभिनेता के जन्मदिन 2 नवंबर को रिलीज होने की संभावना है। पठान की टीज़र रिलीज़ की तारीख के बारे में निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा का अभी इंतजार है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं और यह 25 जनवरी को रिलीज होगी।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 01, 2022 02:51 PM
संबंधित खबरें