---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan B’day Special: क्यों है शाहरुख खान के दिल के बेहद करीब ‘मन्नत’, देखें अनदेखी तस्वीरें

Shah Rukh Khan Birthday: आज यानी 2 नवंबर को रोमांस किंग शाहरुख खान एक साल और बड़े हो गए हैं। अभिनेता आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस अभिनेता के लिए प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं। शाहरुख अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी शख्सियत, विनम्रता और […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Mar 5, 2024 16:42
Share :
Shah Rukh Khan B'day Special: क्यों है शाहरुख खान के दिल के बेहद करीब 'मन्नत', देखें अनदेखी तस्वीरें
Shah Rukh Khan B'day Special: क्यों है शाहरुख खान के दिल के बेहद करीब 'मन्नत', देखें अनदेखी तस्वीरें

Shah Rukh Khan Birthday: आज यानी 2 नवंबर को रोमांस किंग शाहरुख खान एक साल और बड़े हो गए हैं। अभिनेता आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस अभिनेता के लिए प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

शाहरुख अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी शख्सियत, विनम्रता और दरियादिली के अलावा अपने घर ‘मन्नत’ के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता का घर मुंबई के उन सेलेब्स के घरों में से एक है, जिसे जो भी मुंबई आता है तो एक बार नजर भर देखना चाहता है।

अभी पढ़ें Ex-Boyfriend की पत्नी आलिया भट्ट से मिलना चाहती हैं कटरीना कैफ, छूना चाहती हैं बेबी बंप

गौरी खान और शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ (Mannat’s inside picture) किसी सपनों से कम नहीं है, जिसे देखना कई लोगों का सपना भी है। इस आलीशान और भव्य घर की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये है और ये मुंबई में बैंडस्टैंड के सामने स्थित है। ‘मन्नत’ आज टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन है और देश भर से लोग इसके बाहर तस्वीरें क्लिक कराने आते हैं। अभिनेता के जन्मदिन पर चलिए आपको दिखाते हैं, उनके घर के अंदर की शानदार तस्वीरें-

सी फेसिंग व्यू

मन्नत बैंडस्टैंड के सामने स्थित है जहां से समुद्र खूबसूरत साफ साफ नजर आती है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने घर से समुद्र की लहरों का खूबसूरत नजारा साझा किया है।

घर का बाहरी हिस्सा

मन्नत के अलावा घर के बाहरी हिस्से को भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। पौधों से लेकर स्टाइलिश फर्नीचर तक मन्नत की बाहरी जगह काफी क्लासी लगती है।

कोज़ी कॉर्नर

गौरी खान ने मन्नत के अंदर ऐसे कई खूबसूरत कोने डिजाइन किए हैं, जिसमें क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट वॉल है। तस्वीरों को साझा करते हुए, गौरी ने लिखा, “ब्लैक एंड व्हाइट कलर स्कीम जब इंटीरियर डिजाइन में प्रभावी ढंग से लागू होती है, तो एक दिलचस्प डिजाइन अवधारणा बन सकती है। मैंने हाल ही में घर पर डिजाइन की गई इस नई जगह के साथ काम किया है … मेरे रविवार का आनंद ली रही हूं!”

गौरी खान का वर्कप्लेस

गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्क स्टूडियो की एक झलक पोस्ट की और आप वीडियो में समंदर भी देख सकते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए क्वारंटाइन में अपने समय का उपयोग कर रही हूं। क्रिएटिविटी काफी चिकित्सीय हो सकती है। यहां कुछ अमूर्त कला है… कैनवास पर एक्रिलिक।”

शाहरुख खान का स्टडी रूम

किंग खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो अपने स्टडी रूम में नजर आ रहे हैं। ये मौका उनके फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने का था, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस के साथ बातचीत की। स्टडी रूम में आप वीडियो में लकड़ी की अलमारियां, सोफा और उनके द्वारा जीते गए पुरस्कार देख सकते हैं।

मन्नत की खूबसूरत छत

गौरी खान ने ही इस पोस्ट को भी खुद ही शेयर किया था, जिसमें वो अपने घर की खुली छत पर देखी जा सकती हैं। गौरी और शाहरुख अक्सर दिवाली या ईद के मौके पर मन्नत की छत से तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। त्योहार पर, छत को आमतौर पर रोशनी से सजाया जाता है जो काफी भव्य नजर आता है।

‘मन्नत’ को पाने की कहानी

अगर आप किंग खान के फैन हैं तो ये भी जानते होंगे कि ये घर उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने साल 1997 में इस घर को देखा था, जब वो Yes Boss की शूटिंग कर रहे थे। मगर उनका ये सपना पूरा हुआ साल 2001 में। पहले इसमें गुजराती बिजनेसमैन नरीमन दुबास रहा करते थे, लेकिन शाहरुख ने Bai Khorshed Bhanu Sanjana Trust से खरीद लिया।

अभी पढ़ें Rakhi Sawant ने उड़ाया Sherlyn Chopra का मज़ाक, साजिद खान को बताया अपना भाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 13.32 लाख में इस बंगले को खरीदा था, लेकिन उसके बाद भी कुछ सालों तक इसका नाम Villa Vienna रहा था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस बंगले को मन्नत का नाम दिया। आज इसकी कीमत 400 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है।

करोड़ों दिलों पर राज करने वाले किंग खान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Nov 02, 2022 06:00 AM
संबंधित खबरें