Salman Khan House Firing Case: अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग केस में रोज कुछ ना कुछ लेटेस्ट अपडेट आ रहा है। जी हां, आज गुरुवार को पुलिस को इस मामले में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरी कहानी?
बंदूक सप्लाई करने वाले आरोपी अरेस्ट
हाल ही में मिली जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बंदूक सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पंजाब से अरेस्ट कर लिया है। जी हां, मिली जानकारी की मानें तो दोनों आरोपियों के नाम भी पता चल गए हैं। एक का नाम सोनू सुभाष चंदर है, जिसकी उम्र 37 साल है। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू की खेती है और किराने की दुकान है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आरोपी
वहीं, अगर दूसरे आरोपी की बात करें तो दूसरा आरोपी अनुज थापन है, जिसकी उम्र 32 साल है। अनुज ट्रक हेल्पर के तौर पर काम करता है और ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था। इतना ही नहीं बल्कि इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। वहीं, अब पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
View this post on Instagram
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मदेरी
14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसके बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस इस केस में दो आरोपियों को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है, जिनकी आज कोर्ट में पेशी भी थी। वहीं, पुलिस ने अरेस्ट किए पहले आरोपियों की चार दिन की कस्टडी की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई। फायरिंग के बाद से सलामन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- Ishaan Khattar की मां नहीं बनेंगी Mallika Sherawat! लास्ट मूमेंट पर काम करने से किया इंकार