Saumya Tandon: मशहूर एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत की पत्नी उल्फत का किरदार सौम्या ने ही अदा किया है, जिसकी हर तरफ जमकर चर्चा हो रही है. इस बीच हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में सौम्या ने उनके साथ बचपन में हुई घटना के बारे में बताया.
इस दौरान सौम्या ने बताया कि एक आदमी ने उनके ठीक सामने अपनी बाइक रोककर उनकी मांग में सिंदूर लगा दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो स्कूल से घर आ रही थी और तभी एक लड़के ने बाइक रोककर उनकी मांग में सिंदूर लगा दिया था. ये घटना सौम्या के लिए बेहद दर्दभरी थी और वो हैरान रह गई थीं. ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









