Satish Shah: अभिनेता सतीश शाह के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर कोई सतीश के निधन से बेहद दुखी है और उनके निधन पर शोक जता रहा है. आज 26 अक्टूबर को सतीश का अंतिम संस्कार हो गया है और अभिनेता पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. सतीश के जाने के बाद एक सवाल सबके मन में घर कर रहा है कि आखिर सतीश की करोड़ों की नेटवर्थ का उत्तराधिकारी कौन होगा?
गौरतलब है कि सतीश शाह की कोई औलाद नहीं थी. सतीश के जाने के बाद उनकी वाइफ भी अकेली रह गई हैं. सतीश शाह के निधन के बाद उनकी वाइफ का बुरा हाल है. वहीं, अगर एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश की नेटवर्थ 40 से 50 करोड़ रुपये है. सुनने में आया है कि सतीश के जाने के बाद उनकी संपत्ति की मालकिन उनकी वाइफ होंगी. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









