अभिनेता संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किल दौर देखे हैं। ऐसा ही एक दौर तब आया जब उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा का ब्रेन ट्यूमर की वजह से सिर्फ 32 साल की उम्र में निधन हो गया। विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में संजय की बहन प्रिया दत्त ने बताया कि इस दुख ने संजय को बहुत प्रभावित किया और पूरा परिवार मिलकर इस मुश्किल वक्त से गुजरा।
प्रिया ने क्या कहा
प्रिया ने बताया कि जब ऋचा की कम उम्र में ब्रेन ट्यूमर से मौत हुई, तो इसका संजय पर बहुत गहरा असर पड़ा। उन्होंने कहा, “उसे कभी जीवन में स्थिरता नहीं मिल पाई। ये एक बहुत दुखद घटना थी। ऋचा इतनी छोटी उम्र में इस बीमारी की शिकार हुई और फिर इतनी जल्दी हमें छोड़ गई। यह भैया के लिए बहुत कठिन समय था। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ हमारे साथ ही बुरा हुआ। मैं मानती हूं कि जब तक आप दूसरों की परेशानियां नहीं देखते, तब तक अपनी परेशानी सबसे बड़ी लगती है। भगवान की कृपा से हम हर मुश्किल से मजबूत बनकर बाहर निकले हैं। मुश्किलें जरूर आईं, लेकिन हमने सबसे बुरे दिन भी देखे हैं और अच्छे भी।”
वो बहुत मजबूत इंसान हैं
प्रिया ने आगे बताया कि संजय बहुत मजबूत इंसान हैं और हर हालात का सामना धैर्य से करते हैं। उन्होंने कहा, “उसे ज्यादा देर तक तोड़ कर नहीं रखा जा सकता, वो हमेशा वापस खड़ा हो जाता है।”
संजय और ऋचा की शादी 1987 में अमेरिका में हुई थी। लेकिन शादी के दो साल बाद ही ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया और उनका निधन न्यूयॉर्क में हो गया। इसके बाद संजय ने 2008 में मान्यता दत्त से शादी की और उनके दो जुड़वां बच्चे हैं-बेटा शाहरान और बेटी इकरा।