Sanjay Dutt Refuses to take Fans Property: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और उनकी एक जबर फैन ने तो ये साबित कर दिया है कि किसी अभिनेता के प्रति दीवानगी कितनी गहरी हो सकती है। हाल ही में संजय दत्त की एक फैन ने अपनी पूरी संपत्ति, जिसकी कीमत करीब 72 करोड़ रुपये बताई जा रह है, संजय दत्त के नाम कर दी है। ये खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि एक्टर ने फैन की प्रॉपर्टी लेने से मना कर दिया। आखिर कौन है ये फैन जिसने मरने से पहले ये कदम उठाया है, चलिए आपको बताते हैं।
निशा पाटिल ने संजय के नाम की संपत्ति
ये दिलचस्प और हैरान कर देने वाली कहानी है निशा पाटिल नाम की एक महिला की, जिसने अपनी जिंदगी के आखिरी समय में संजय दत्त के नाम अपनी पूरी संपत्ति कर दी थी। साल 2018 में निशा पाटिल की मृत्यु से पहले उन्होंने ये कदम उठाया था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने संजय दत्त को जानकारी दी कि निशा ने अपनी 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी उनके नाम कर दी है। निशा ने इस फैसले के लिए बैंकों को पत्र भी भेजा था ताकि संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
संजय ने क्यों ठुकराई निशा की संपत्ति?
संजय दत्त के लिए ये घटना काफी चौंकाने वाली थी क्योंकि उन्होंने कभी भी निशा से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की थी और न ही उनका उससे कोई खास संबंध था। इस बात का पता जब संजय दत्त को लगा तो वो हैरान रह गए। हालांकि संजय दत्त ने इस संपत्ति को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया। उनके वकील ने भी ये साफ किया है कि अभिनेता का निशा पाटिल से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था और उन्होंने इसे स्वीकार करना उचित नहीं समझा।
संजय दत्त की कुल नेटवर्थ
संजय दत्त की फिल्मों की बात करें तो वो बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में यश के साथ काम किया और ‘लियो’ में थलपति विजय के साथ नजर आए। इसके अलावा संजय दत्त जल्द ही ‘वेलकम 3’ और ‘राउर’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे। फिल्मों के अलावा संजय दत्त अपने विभिन्न बिजनेस के जरिए भी पैसा कमाते हैं। वो कई सेक्टर्स में निवेश करते हैं और उनकी कुल नेट वर्थ करीब 295 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।
संजय दत्त की संपत्ति केवल फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके पास दुबई और मुंबई में प्रॉपर्टी, लग्जरी कारें और एक व्हिस्की ब्रांड भी है। इतना ही नहीं, वो क्रिकेट टीमों के सह-मालिक भी हैं और फिल्म इंडस्ट्री के अलावा अपने बिजनेस से भी काफी कमाई करते हैं। संजय दत्त की कमाई और उनकी विभिन्न प्रॉपर्टीज उनकी मेहनत और सक्षमता का प्रतीक हैं और ये बताते हैं कि वह किसी भी मोर्चे पर सफल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने Rozlyn Khan को दिया करारा जवाब, क्रिप्टिक पोस्ट कर दी चेतावनी