---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sana Makbul ने शेयर की बर्थडे वीक की झलकियां, इस तरह हुआ शुरू

सना मकबूल अभी भी अस्पताल में हैं और इस बीच अब उनका बर्थडे वीक भी शुरू हो गया है। सना ने इसकी जानकारी दी है और इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 10, 2025 20:14
Sana Makbul
सना मकबूल का बर्थडे वीक शुरू। image credit- instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल इन दिनों अस्पताल में हैं। सना के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। सना का बर्थडे भी आने वाला है, ऐसे में अब सना ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सना ने अपने बर्थडे वीक की झलकियां शेयर की हैं। आइए जानते हैं कि सना ने ऐसा क्या शेयर किया है? जो अब चर्चा में है…

सना ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, कुछ ही देर पहले सना मकबूल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। इसके पहले पोस्ट में सना ने लिखा है कि बर्थडे वीक इस तरह शुरू हुआ। दूसरे पोस्ट में सना ने अपने हाथ की फोटो शेयर की है, जिसमें ड्रिप लगी नजर आ रही है। तीसरे फोटो में सना ने एक बुके की तस्वीर शेयर की है, जिसमें हैप्पी बर्थडे का एक मैसेज भी है। इसके अगले फोटो में सना ने एक और थैंक यू नोट की फोटो शेयर की है।

---विज्ञापन---

Sana Makbul Sana Makbul Sana Makbul Sana Makbul

ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से जूझ रहीं सना

सना के फैंस उनपर हमेशा प्यार लुटाते हैं। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि सना बर्थडे से पहले ठीक होकर घर चली जाए। वहीं, अगर उनकी बीमारी की बात करें तो सना, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से परेशान हैं और उनका हालत गंभीर है। बता दें कि दो दिन पहले डॉ. आशना कांचवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सना की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी।

---विज्ञापन---

डॉ. आशना कांचवाला ने दी थी जानकारी

इस पोस्ट में आशना ने सना मकबूल की एक फोटो शेयर की थी और लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा था। फोटो की बात करें तो इसमें सना अस्पताल के बेड पर बैठी थी और नजरें झुकाए थी। सना का चेहरा उतरा हुआ नजर आ रहा था और वो मायूस लग रही थी। सना अभी भी अस्पताल में हैं और देखने वाली बात होगी कि वो हॉस्पिटल से कब डिस्चार्ज होती हैं?

Sana Makbul

सना ने शेयर की थी सेल्फी

इतना ही नहीं बल्कि सना ने खुद भी अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया था। सना ने अस्पताल से अपनी एक सेल्फी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो स्माइल करती हुई नजर आ रही थीं। फोटो में सना एक सॉफ्ट टॉय के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए सना ने लिखा था कि मैं ठीक हूं।

Sana Makbul

यह भी पढ़ें- Kapil Sharma के शो में Navjot Singh Sidhu की वापसी, प्रति एपिसोड मिलेगी इतनी फीस

First published on: Jun 10, 2025 08:14 PM

संबंधित खबरें