Sana Khan Birthday: मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग की फिल्ड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘जय हो’ (Jai Ho) में नजर आने वाली एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस अब फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से थोड़ धर्म की रहा पर चल पड़ी हैं और साथ ही अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ धर्म से जुड़ी बातें साझा करती हैं, जो उनके फैंस को भी पसंद आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं।
इतना ही नहीं एक्ट्रेस जेल की हवा तक खा चुकी हैं। सना खान ने साल 2005 में रिलीज हुई एडल्ट फिल्म ‘ये है हाई सोसाइटी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कई भाषाओं वाली फिल्मों और टीवी शो और ‘बिग बॉस 6’ (Bigg Boss 6 Sana Khan) में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उनका नाम विवादों से भी अच्छा खासा जुड़ा रहा।
https://microbeonline.com/ 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>
यह भी पढ़ें: सनी देओल के ‘सनी विला’ की नीलामी पर 24 घंटे में बैंक ने लिया यू टर्न, 56 करोड़ के कर्ज पर निकाला नया नोटिस
Sana Khan पर लगा था किडनैपिंग का आरोप
साल 2013 में सना खान पर एक माइनर गर्ल को किडनैप करने का आरोप लगा था। रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस ने जिस लड़ी का किडनैप किया था उसको उनका कजन पसंद किया करता था। इसलिए सना ने अपने कजन के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए FIR भी दर्ज की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस के सामने सरेंडर करके बेल ले ली थी।
मीडिया के साथ भी कर चुकी हैं बदसलूकी
इसके अलावा सना खान (Sana Khan) और उनके बॉयफ्रेंड पर एक मीडिया कंसल्टेंट के साथ मिसबिहेव करने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप था, जिसके बाद दोनों के साथ उनके नौकर को भी मुंबी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। बता दें कि साल 2020 में सना खान ने मौलवी अनस सैयद (Maulvi Anas Syed) से शादी की थी। दोनों का एक बेटा सैयद तारिक जमील है।
Edited By