Sunny Deol: अपनी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की जबरदस्त सक्सेस के बीच सनी देओल (Sunny Deol) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी। खबर के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ओर से एक्टर ने लिया गा लोन न चुका पाने की वजह से उनकी प्रॉपर्टी यानी ‘सनी विला’ को नीलाम करने करा ऐलान किया गया था, जिसपर अब रोक लगा दी गई है। खबर है कि अब सनी देओल की प्रॉपर्टी की नीलामी नहीं होगी। सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 56 करोड़ का लोन लिया था, जिसे वो चुका नही पाए थे।
इसको लेकर बैंक ने सनी देओल की प्रॉपर्टी को नीलाम करने के लिए एडवरटाइजमेंट भी दिया है। बैंक की ओर से सनी देओल की इस प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया था। हालांकि, 24 घंटों के अंदर ही बैंक ने अपना फैसला बदल दिया है और नीलामी पर रोक लगा दी है, जो सनी देओल के लिए एक राहत की खबर है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लोन के लिए गारंटर में था पिता Dharmendra का नाम
सामने आ रही खबर की माने तो, सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा लिए गए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से लोन के गारंटर में था पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) थे, जिसके बाद रविवार (20 अगस्त) को बैंक की ओर से एक्टर को लोन और ब्याज की रिकवरी का नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद ये खबर सामने आई थी की बैंक की ओर से एक्टर की प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी, जिसपर अब रोक लग चुकी है।
Gadar 2 ने दस दिनों में पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
वहीं, अगर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के कमाई की बात की जाए तो, फिल्म ने अफनी रिलीज के 10 दिनों में 377.20 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल, एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे हैं।