Salman Khan Expensive Watch: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स ने ग्रैंड एंट्री ली। फंक्शन के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान ने काले कुर्ता-पायजामा में स्वैग के साथ फंक्शन में एंट्री ली। वैसे तो उनका जलवा देखने लायक रहा लेकिन सबसे ज्यादा अटेंशन उनकी एक्सपेंसिव घड़ी ने लूटी। जाहिर है कि सलमान खान के पास महंगी घड़ियों का कलेक्शन है। भाईजान अक्सर ही अपनी घड़ियों से लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं। ऐसे में जब अंबानी के फंक्शन में सलमान खान लग्जरी घड़ी पहनकर पहुंचे तो उनकी ये घड़ी चर्चा का विषय बन गई। आपको बता दें कि उनकी इस घड़ी की कीमत को सुनकर एक बार आपको भी झटका लग सकता है।
सलमान ने पहनी करोड़ों की घड़ी
अंबानी फैमिली के इस ग्रैंड फंक्शन में सलमान खान पाटेक फिलिप घड़ी पहनकर पहुंचे। 130 हीरों से चमचमाती इस घड़ी की कीमत भी करोड़ों में है, जिसे खरीद पाना एक आम इंसान के लिए सिर्फ सपना ही हो सकता है। सलमान खान की इस पाटेक फिलिप घड़ी की कीमत की बात करें तो यह 20.87 करोड़ रुपये ($ 2.5 मिलियन) की बताई जाती है। सोने से बनी इस घड़ी की खासियत ये है कि इसमें कथित तौर पर 779 बहुरंगी नीलमणि जड़े हुए हैं, जो अपने आप में काफी खास हैं।
LATEST : #SalmanKhan arrived in a STYLE! at haldi ceremony.. 🤩🔥
This man’s off screen personality is simply UNMATCHED! 💥 pic.twitter.com/cwPqt3Yw8Y
---विज्ञापन---— Mohammed Sohail ♐ (@ItsSohailM) July 8, 2024
यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez के लिए आफत बने महंगे गिफ्ट.. महंगी कार, ED ने उठाया ये बड़ा कदम
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे रिएक्ट
उधर, जैसे ही सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों का ध्यान उनके ऑल ब्लैक लुक पर तो गया ही। इसके अलावा लोगों की नजरें उनकी लग्जरी घड़ी पर जा टिकीं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर की घड़ी को अंबानी लेवल का बताना शुरू कर दिया। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ भाई जैसी चीजें।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बेस्ट कलेक्शन।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सलमान खान अपने घड़ी के कलेक्शन को आगे बढ़ा रहे हैं।’ वहीं कुछ लोग सलमान खान को ट्रोल भी कर रहे हैं।
#SalmanKhan seen wearing Patek Philippe Aquanaut Luce “Rainbow” Minute Repeater Haute Joaillerie Rose Gold/Diamonds 5260/1455R-001
Worth 20.7CR ($2.5 million) 🔥🔥 pic.twitter.com/zoSO7NO3k1
— BHAI (@salmanbhaijaann) February 26, 2024
सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं भाईजान
गौरतलब है कि सलमान खान का ऑल ब्लैक लुक पहले भी कई बार देखा जा चुका है। वहीं उनके वॉच कलेक्शन की बात करें तो वो समय-समय पर अपनी एक्सपेंसिव घड़ी से अपने फैंस को चौंकाते रहते हैं। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल सलमान खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। उनकी यह फिल्म अगले साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। वर्क कमिटमेंट के चलते ही इस बार सलमान खान ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से भी दूरी बनाई है। उनकी जगह पर शो को इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं।