---विज्ञापन---

सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर Tiger 3 की दहाड़, नेटफ्लिक्स नहीं इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Tiger 3 On OTT: थिएट्रिकल रिलीज को बाद बहुत जल्द यह फिल्म प्राइम वीडियो पर दर्शक देख पाएंगे। इससे पहले शाहरुख खान की पठान भी अमेजन प्राइम पर देखने को मिली थी।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 4, 2023 13:28
Share :
Tiger 3
image credit: social media

Tiger 3 On OTT: सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 पिछले महीने 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में बहुत ही धांसू अवतार में नजर आए हैं। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म टाइगर 3, जो साल 2017 में आई टाइगर जिंदा है की तीसरी किश्त है। सलमान खान की यह फिल्म दुनियाभर में 450 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है, जबकि भारत में 300 करोड़ पार करने के करीब है। वहीं अभी 21 दिन के बाद फिल्म के ओटीटी रिलीज की चर्चा शुरू हो गई है।

किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

---विज्ञापन---

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म टाइगर 3 को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। खबरों के अनुसार, टाइगर 3 करीब महीने भर बाद ही अमेजन प्राइम इंडिया पर फैंस को देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख खान की पठान भी अमेजन प्राइम पर देखने को मिली थी। वहीं अब वाईआरएफ की यह फिल्म भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होने को तैयार दिख रही है।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Animal का डिलीट सीन, Ranbir का अंदाज देख खड़े हुए रोंगटे

तारीख की नहीं हुई घोषणा

कहा जा रहा है कि थिएट्रिकल रिलीज को बाद बहुत जल्द यह फिल्म प्राइम वीडियो पर दर्शक देख पाएंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इस फिल्म में सलमान खान ने अविनाश राठौड़ उर्फ एजेंट टाइगर और कैटरीना कैफ ने जोया के किरदार में कमबैक किया है। फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है, वहीं रेवती और रिद्धि डोगरा सहित कई कलाकारों ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है।

300 करोड़ का आंकड़ा पार होगा या नहीं

बता दें कि रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दोनों फिल्में सिनेमाघरों में बढ़िया कलेक्शन कर रही हैं। यही वजह है कि दोनों का असर टाइगर 3 के कलेक्शन पर भी पड़ा है। अब देखने वाली बात होगी कि दोनों शानदार फिल्मों के बीच अब टाइगर 3 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 04, 2023 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें