Salman Khan Tiger 3: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने अपनी रिलीज के 5 दिनों के अंदर ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सनी देओल की इस फिल्म ने अपने रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी। फिल्म की कहानी साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ (Gadar) को आने ले जाती है। इस बार फिल्म में तारा सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पार करके अपने बेटे को बचा कर वापस घर लाने के लिए लड़ता है। इसी बीच रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान (Salman Khan) भी फिल्म ‘Tiger 3’ की कहानी सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से काफी मेल खाती है।
रिपोर्ट्स के मुचाबिक, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में एक्टर पाकिस्तान में एंट्री की प्लानिंग करते हैं। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, Tiger 3 की कहानी को ऐसे तैयार किया गया है, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़ी लड़ाई का रुप ले लेती। फिल्म में सलमान खान जासूसी एजेंट ‘टाइगर’ के किरदार में पाकिस्तान में एंट्री करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘फोकस शूटिंग में नहीं शॉपिंग में..’, Sonam Kapoor को लेकर विवादित कमेंट करने पर एक्टर को मांगनी पड़ी माफी
Gadar 2 की तरह ही Tiger 3 भी पाकिस्ताम में मचाएगा कहर
‘Gadar 2’ की ही तरह सलमान खान की इस फिल्म में भी पाकिस्तान के साथ जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। मनीष शर्मा (Manish Sharma) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ-साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी नजर आने वाले हैं। वो इस फिल्म में ISI की भूमिका नजर आने वाले हैं, जो एक विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
तारा सिंह और टाइगर को जोड़ा है पाकिस्तान
रिपोर्ट्स की माने तो, फिल्म का एक छोटा टीजर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के साथ नजर आया था, जिसको काफी पसंद किया गया था। फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म दीवाली के मौके पर फैंस के माजे को और दोगुना करने वाली है।
इस टीजर को रिलीज करते हुए कहा गया था कि ‘YRF को यकीन है कि Tiger 3 में आरएवी vs आईएसआई की लड़ाई बॉक्स ऑफिस को आग लगा देगी। बिल्कुल तारा सिंह की तरह टाइगर भी भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध किरदारों में से एक है और उन्हें एक साथ जैसा बनाने वाली चीज पाकिस्तान है’।