Salman Khan House Firing Case, Anuj Thapan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर जबसे फायरिंग हुई है, तबसे ही ये मामला चर्चा में बना हुआ है। आए दिन इस केस में कोई ना कोई नया अपडेट सामने आता रहता है। दरअसल, केस से जुड़े एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया। अब उनका पोस्टमार्टम हो चुका है।
जेजे अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
बीते दिन यानी 2 मई को मुंबई के जेजे अस्पताल में अनुज थापन का पोस्टमार्टम हुआ है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अनुज थापन के शव के पोस्टमॉर्टम के बारे में एक अधिकारी ने बात की है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया है कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी हुई है और इसे फोरेंसिक डॉक्टरों की मौजूदगी में पूरा किया गया है। अधिकारी ने खुलासा किया कि शाम 4:15 बजे से लगभग 5:15 बजे पोस्टमार्टम किया गया।
View this post on Instagram
पोस्टमार्टम में क्यों हुई देरी?
अधिकारी की मानें तो अभी शव परीक्षण के निष्कर्षों का खुलासा भी नहीं हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कानूनी और पुलिस प्रोटोकॉल की वजह से पोस्टमार्टम में कई घंटों की देरी हुई। बता दें कि अनुज के शव का पोस्टमार्टम पहले दोपहर 1:30 बजे होना था, लेकिन कुछ कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हुई थी और इसलिए इसमें देर हुई। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम थापन के रिश्तेदार ट्रेन से मुंबई पहुंचे।
पुलिस ने की अनुज की हत्या- अभिषेक थापन
बता दें कि अनुज थापन की मौत के बाद उनके भाई अभिषेक थापन ने एएनआई को बयान दिया था और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि मुंबई पुलिस 6-7 दिन पहले संगरूर से अनुज को ले गई और अब हमें फोन कर कहा गया कि उसने खुदखुशी कर ली है। उन्होंने कहा कि वो ऐसा था ही नहीं, वो सुसाइड नहीं कर सकता और पुलिस ने उसकी जान ली है। हमें न्याय चाहिए।
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta के सोढ़ी ने खुद बनाया गायब होने का प्लान! दिल्ली से बाहर चले गए Gurucharan Singh?