---विज्ञापन---

Taarak Mehta के सोढ़ी ने खुद बनाया गायब होने का प्लान! दिल्ली से बाहर चले गए Gurucharan Singh?

Gurucharan Singh Missing Case: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘सोढ़ी’ के गायब होने के मामले में एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। जी हां, हाल ही में सामने आए अपडेट को सुनकर हर कोई हैरान है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है नया अपडेट?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 3, 2024 09:15
Share :
Gurucharan Singh Missing Case Update
Gurucharan Singh

Gurucharan Singh Missing Case: टीवी के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘सोढ़ी’ यानी गुरुचरण सिंह का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस बेहद तेजी से मामले की जांच कर रही हैं। अब इस केस में नया अपडेट आया है। जी हां, हालिया सामने आई रिपोर्ट्स में ‘सोढ़ी’ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर अब ऐसा क्या सामने आया है?

गुरुचरण ने खुद बनाया अपने गायब होने का प्लान!

दरअसल, जबसे गुरुचरण सिंह गायब हुए हैं, तबसे ही उनकी फैमिली और फैंस परेशान हैं। हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा है, लेकिन News18 के अनुसार, पुलिस सूत्रों का कहना है कि गुरुचरण ने खुद अपने गायब होने का प्लान बनाया है और वो अपना फोन दिल्ली के पालम क्षेत्र में छोड़कर शहर से बाहर चले गए हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Gurucharan Singh official (@sodhi_gcs)

पुलिस के लिए एक्टर का पता लगाना हुआ मुश्किल- सूत्र

News18 ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि ‘सोढ़ी’ ने पालम में अपना फोन छोड़ा। मामले की जांच जारी है, लेकिन ऐसा होने से हमारे लिए एक्टर का पता लगाना और मुश्किल हो गया है। क्योंकि ‘सोढ़ी’ के पास उनका फोन ही नहीं है। सामने आई सीसीटीवी फुटेज में उन्हें एक ई-रिक्शा से दूसरे ई-रिक्शा में जाते देखा जा रहा है और ये सब देखकर लग रहा है कि उन्होंने सब कुछ खुद ही प्लान किया और वो दिल्ली से बाहर चले गए? हालांकि News24 इन दावों की पुष्टि नहीं करता है।

22 अप्रैल से गायब हैं ‘सोढ़ी’

बता दें कि 22 अप्रैल की शाम से गुरुचरण सिंह लापता हैं और उनके परिवार ने एक्टर की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। बताते चलें कि सोढ़ी घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे, लेकिन ना तो वो मुंबई पहुंचे और ना ही अपने घर वापस आए। बता दें किं गुरुचरण सिंह टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा में’ रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने के लिए मशहूर हैं। हालांकि साल 2013 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था और अगले साल वो शो में वापस आ गए थे। साल 2020 में उन्होंने फिर से शो को छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- ‘वो सत्ता का फेवर करती है, मैं सवाल पूछती हूं’, Swara Bhasker ने बताया वो Kangana Ranaut से कैसे अलग?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 03, 2024 09:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें