---विज्ञापन---

Salman Khan को फिर मिली धमकी, वायरल पोस्ट में लिखा – आखिरी चेतावनी, अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी

Anmol Bishnoi Threatens Salman Khan: सलमान खान के घर फायरिंग करने को लेकर अनमोल बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है। साथ ही कहा गया है कि गोलीबारी सिर्फ ट्रेलर था। इसके बाद गोलियां सिर्फ घर पर नहीं चलेंगी।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 27, 2024 15:00
Share :
Anmol Bishnoi Threatens Salman Khan

Anmol Bishnoi Threatens Salman Khan: सलमान खान के घर फायरिंग करने को लेकर अनमोल बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है। बता दें कि अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है, जिसका नाम सिद्दू मुससेवाला हत्याकांड में भी सामने आया था। पोस्ट में कहा गया है कि एक आखिरी वार्निंग है, अगली बार गोली खाली घर पर नहीं चलेगी। सलमान खान के घर पर आज सुबह करीब 5 बजे के आसपास गोली चली थी। दो बाइक सवार संदिग्ध लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन राउंड फायर किए और वहां से भाग निकले थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

---विज्ञापन---

वायरल पोस्ट में लिखी ये बात

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, ‘हम अमन चाहते हैं। जुर्म के खिलाफ अगर फैसला अगर जंग से हो तो फिर जंग ही सही। सलमान खान हमने तुम्हें ये ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, जिससे तुम समझ जाओ कि हमारी ताकत को कमजोर मत समझो। यह आखिरी वॉर्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी।’ वायरल पोस्ट में यह भी लिखा है कि ‘जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को तुमने भगवान समझा हुआ है, उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं। इससे ज्यादा मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। जय श्री राम।’

CM शिंदे ने किया सलमान खान को फोन

सलमान खान के घर के बाहर हुए हमले के बाद एक्टर के फैंस भी उनकी चिंता कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बातचीत करते हुए उनसे हालचाल लिया। साथ ही आरोपियों को जल्द ही पकड़ लेने की बात कही। इसके अलावा बाबा सिद्दीकी भी एक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे। फिलहाल सलमान खान के घर के बाहर की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। उनके घर पर आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं एक्टर को घर की बालकनी पर आने के लिए भी मना किया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

Edited By

vaibhav@mediologysoftware

First published on: Apr 14, 2024 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें