Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन (Anuj Thapan) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की मौत की वजह दम घुटना निकलकर आया है। बता दें कि अनुज ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब उसके परिवार ने शव को ले जाने से साफ इनकार कर दिया है। उनकी मांग है कि पहले CBI जांच कराई जाए। बता दें कि अनुज के भाई अभिषेक थापन का आरोप है कि पुलिस ने उसके भाई को काफी प्रताड़ित किया था और उसकी हत्या की गई है।
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
बता दें कि सलमान खान फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी जिसका नाम अनुज थापन है, उसने जेल में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जैसे ही खबर सामने आई तो अनुज की मौत पर सवाल उठने शुरू हो गए। अनुज के भाई अभिषेक थापन ने आरोप लगाया कि उसका भाई जेल में सुसाइड नहीं कर सकता है। उन्होंने पुलिस पर भाई की हत्या का आरोप लगाया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को क्या हुआ? लाल चेहरा और भीगी आंखें देख घबराए फैंस
कहा, गला दबाकर की गई हत्या
उधर, अनुज थापन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अनुज के गले में चोट के निशान पाए गए हैं। साथ ही मौत की वजह दम घुटना बताई गई है। हालांकि आरोपी के परिवार वाले आत्महत्या की वजह को मानने से साफ इनकार कर रहे हैं। अनुज थापन के नाना जसवंत सिंह का कहना है कि ये हत्या है। इसमें पुलिस की मिलीभगत शामिल है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘हमने अनुज का शव देखा है। उसके गले के निशान फंदे के नहीं हैं। उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।’ अनुज के भाई अभिषेक थापन ने भी उठाए थे सवाल।
#WATCH | Anuj Thapan, the accused in Salman Khan residence attack case, passed away after he attempted suicide in custody today, say Mumbai Police.
The accused's brother Abhishek Thapan, a resident of Sukhchain village in Punjab's Abohar, says, "Anuj was taken by Mumbai Police… pic.twitter.com/VpFGJ4PyQw
— ANI (@ANI) May 1, 2024
Salman Khan residence firing case | Accused Anuj Thapan who attempted suicide in custody has been declared dead by doctors at the hospital: Mumbai Police https://t.co/3OMrikn0nP
— ANI (@ANI) May 1, 2024
CBI जांच कराने की मांग की
इस बीच अनुज थापन के परिवार ने उसका शव ले जाने से भी मना कर दिया है। उनका कहना है कि अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक हमारी CBI जांच की मांग को स्वीकार नहीं किया जाता है। इस बीच अनुज के मामा कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि उनका भांजा बेहद गरीब परिवार से था। उसपर विधवा मां और छोटे भाई-बहन की जिम्मेदारी थी। उसके जाने से परिवार की देखभाल कौन करेगा? उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस केस से बचने के लिए ये सब कर रही है। वो चाहती है कि हम शव ले जाएं और मामला रफा-दफा हो जाए। हमें पुलिस पर विश्वास नहीं है। इसलिए हम CBI जांच की मांग करते हैं।