सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के रिलीज होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। हालांकि, सलमान खान इस फिल्म से पहले रश्मिका मंदाना को नहीं जानते थे। इसका खुलासा खुद भाईजान ने किया है। आइए जानते हैं कि इसको लेकर सलमान खान ने क्या कहा है?
सलमान खान ने किया खुलासा
दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने जूम के संग बातचीत में इस बारे में बात की और बताया कि आखिर कैसे उन्हें रश्मिका मंदाना के बारे में पता लगा। इस दौरान सलमान ने रश्मिका संग स्क्रीन शेयर करने पर बात करते हुए कहा कि हम ‘सिकंदर’ के लिए हीरोइन की तलाश कर रहे थे। रश्मिका की रील्स मेरे सामने इंटरनेट पर आती थी। मुझे हैरानी हुई कि ये लड़की कौन हैं?
क्या बोले आयुष शर्मा?
इसके बाद सलमान ने कहा कि फिर उन्होंने रश्मिका के बारे में अपने बहनोई आयुष शर्मा से पूछा और उनसे कहा कि तुम अपनी फिल्म अंतिम के लिए इससे बात कर लो। तब आयुष ने कहा कि आप जानते भी हैं कि ये कौन हैं? तो इस पर सलमान ने कहा कि नहीं। इसके बाद आयुष ने बताया कि ये बहुत पॉपुलर हैं और वो काम कर रही हैं, जो आपने इतने सालों में किया है और आपसे सीखकर आगे बढ़ रही है। तब सलमान को पता लगा था कि रश्मिका मंदाना कौन हैं?
कब रिलीज हो रही फिल्म?
इतना ही नहीं बल्कि अगर रश्मिका मंदाना की भी बात करें तो उन्होंने भी बताया कि सलमान संग काम करना बेहद मजेदार एक्सपीरियंस रहा है। सलमान सेट पर बेहद कंफरटेबल फील कराते हैं और उनके संग काम करना भी अच्छा रहा। वहीं, अगर ‘सिकंदर’ की बात करें तो ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- चिट फंड स्कैम में आया श्रेयस तलपड़े का नाम, टीम ने बताई सच्चाई