Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। ये फिल्म महज 24 दिन में 319.15 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। 24वें दिन भी ‘सैयारा’ के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि लोग अभी भी इस फिल्म में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फ्रेश जोड़ी ने फैंस को इम्प्रेस कर दिया है। इस फिल्म की कहानी और इमोशंस को देखकर ऑडियंस काफी समय बाद इतनी एक्साइटेड नजर आई है।
नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज होगी ‘सैयारा’
ऐसे में अब लोगों को इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का ही इंतजार हो रहा है। तो अब ‘सैयारा’ की ओटीटी रिलीज को लेकर लेटेस्ट जानकारी मिली है। ये तो बहुत पहले ही रिवील हो गया था कि ‘सैयारा’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। नेटफ्लिक्स पर ही ‘सैयारा’ स्ट्रीम होने वाली है। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया था। ऐसे में यही कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के 2 महीने बाद ओटीटी पर उतारी जाएगी।
‘सैयारा’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने
हालांकि, बीच में ऐसी रूमर्स भी सामने आईं कि अच्छे रिस्पांस को देखते हुए फिल्म की ओटीटी रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब एक नई खबर सामने आ रही है। अब ‘सैयारा’ की ओटीटी रिलीज डेट भी रिवील हो गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। हालांकि, अभी तक फिल्म की ओटीटी रिलीज पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। ‘सैयारा’ के मेकर्स या फिर नेटफ्लिक्स की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: ‘सैयारा’ को रोमांस में टक्कर देती हैं JioHotstar की ये 5 फिल्में, 2 में तो अधूरी रहकर भी पूरी हुई लव स्टोरी
अगले महीने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ‘सैयारा’
कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ‘सैयारा’ की ओटीटी रिलीज डेट पर खुलासा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर रिवील किया है कि ये इंटेंस रोमांस ड्रामा फिल्म 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। अब थिएटर के बाद ये फिल्म ओटीटी पर भी नए रिकॉर्ड सेट करने के लिए तैयार है। जो लोग इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पा रहे हैं, वो ओटीटी पर इसे एन्जॉय कर सकते हैं और जिनका दिल एक बार में नहीं भरा, वो भी ओटीटी पर इसे बार-बार देख सकते हैं।