Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर फैंस की जो एक्साइटमेंट है, वो लम्बे समय बाद किसी फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच देखने को मिली है। दरअसल, इस फिल्म को ‘आशिकी 2’ से कंपेयर किया जा रहा है, ऐसे में फैंस को इससे काफी ज्यादा ही उम्मीदें हैं। दूसरी तरफ अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है। ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी? ये रिवील हो गया है। ‘सैयारा’ नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।
‘सैयारा’ की ओटीटी रिलीज पर खुलासा
वैसे तो 18 जुलाई यानी आज ही फिल्म रिलीज हुई है, लेकिन ओटीटी रिलीज पर अपडेट सामने आ चुका है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये म्यूजिकल ड्रामा थिएटर के बाद सीधे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। ‘सैयारा’ की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर या अक्टूबर के महीने में ये फिल्म ओटीटी पर आ जाएगी।
कब ओटीटी पर आएगी ‘सैयारा’?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर के आखिर या फिर अक्टूबर की शुरुआत में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ को ओटीटी पर उतारा जाएगा। हालांकि, ये सिर्फ अनुमान हैं, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वैसे फैंस फिलहाल सिनेमाघरों में इस फिल्म का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक ऐसी लव स्टोरी, जो बिना प्रमोशन के दिलों पर छाई, फिल्म Saiyaara देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
फैंस के बीच दिख रहा ‘सैयारा’ का क्रेज
ऐसा लग रहा है जैसे ‘सैयारा’ पहले बॉक्स ऑफिस पर और फिर ओटीटी पर इतिहास रच देगी। लम्बे समय बाद बॉलीवुड में डीप रोमांटिक फिल्म रिलीज हुई है। ऐसे में इस फिल्म को वो लोग तो देखेंगे ही, जो रोमांटिक फिल्में पसंद करते हैं, साथ ही ‘आशिकी 2’ के फैंस भी इस फिल्म की टिकट खरीदकर थिएटर पहुंचने वाले हैं। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘सैयारा’ कितनी बड़ी हिट होने वाली है।